बस्‍तर कनिष्‍ठ चयन बोर्ड- सहायक ग्रेड 3 , स्‍टेनो टायपिस्‍ट, स्‍टेनोग्राफर, डाटा एन्‍ट्री आपरेटर सिलेबस।



style=”display:block”
data-ad-client=”ca-pub-4113676014861188″
data-ad-slot=”2557605685″
data-ad-format=”auto”
data-full-width-responsive=”true”>

bastar jiour selection board syllabus-assistant grad 2, steno typist, stenographer, data entry operator syllabus

भाग 1

सामान्‍य अध्‍ध्‍यन

20 अंक 20 प्रश्‍न ।

1-भारत का सामान्‍य अध्‍ययन –

  • भारत का इतिहास एवं भारत का स्‍वतंत्रता
    आंदोलन
  • भारत की भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल।
  • भारत का संविधान एवं राज्‍य व्‍यवस्‍था।
  • भारत की अर्थव्‍यवस्‍था ।
  • सामान्‍य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी।
  • भारतीय दर्शन, कला साहित्‍य एवं संस्‍कृति।
  • समसामयिक घटनाएं एवं खेल।
  • पर्यावरण।

2- छत्तीसगढ़ का सामान्‍य ज्ञान ।

  • छग का इतिहास एवं स्‍वतंत्रता आंदोलन में छग
    का योगदान।
  • छग का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं जगगणना
    पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्‍द्र।
  • छग का साहित्‍य, संगीत, नृत्‍य कला एवं संस्‍क‍ृति
    जनउला, मुहावरे हाना एवं लो‍कोत्तियां।
  • छग की जनजातिया, विशेष परंपराए, तीज एवं त्‍यौहार
  • छग की अर्थव्‍यवस्‍था वन एवं कृषि।
  • छग का प्रशासनिक ढांचा स्‍थानीय शासन एव
    पंचायती राज।
  • छग में उद्योग उर्जा जल एवं खनिज संसाधन।
  • छग की समसामयिक घटनाएं।

भाग 2

कम्‍प्‍युटर का सामान्‍य जानकारी।

20 अंक 20 प्रश्‍न

  • कम्‍प्‍युटर का उपयोग- कम्‍प्‍युटर का उपयोग
    कहा ंकहा एव किस लिए किया जाता है। इसकी सामान्‍य जानकारी।
  • कम्‍प्‍युटर के प्रमुख भाग- सीपीयू इनपुट
    डिवाईस आउटपुट डिवाईस की सामान्‍य जानाकारी।
  • प्रिंटर के प्रकार – इंकजेट, लेजरजेट एवं
    अन्‍य प्रकार के प्रिंटर।
  • आपरेटिंग सिस्‍टम के नाम- एम डोस कमर्शियल
    एवं ओपन सोर्स्‍, आपरेटिंग सिस्‍टम के नाम।
  • कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्‍य
    माइक्रोसॉफट ऑफिस के अंतर्गत वर्ड, एक्‍सेल एवं पॉवर पॉइंट की जानकारी।
  • इंटरनेट का उपयोग- ईमेल, डाक्‍यूमेंट
    सर्चिंग, वेबसाईट सर्फिंग विभिन्‍न सरकारी विभागों के वेबसाइट की सामान्‍य
    जानकारी।
  • एंटीवायरस के उपयोग- कम्‍प्युटर वायरस के
    होने वाले नुकसान एवं कम्‍प्‍युटर वायरस की सामान्‍य जानकारी।
  • मल्‍टीमीडिया के उपयोग- ऑडियों, वीडियो एवं
    टेक्‍स्‍ट का उपयोग करने की सामान्‍य जानकारी।
  • सीडी/ डीवीडी / पेनड्राइव/ हार्डडिस्‍क/ क्‍लाउड
    स्‍टोरेज से संबंधित सामान्‍य जानकारी।
  • गूगल संबंधित एपलिकेशन, अलविस्‍ता की सामान्‍य
    जानकारी- सर्च इंजिन से वांछित जानकारी कैसे प्राप्‍त की जाए इसकी सामान्‍य
    जानकारी।

भाग 3

सामान्‍य गणित एवं मानसिक योग्‍यता।

15 अंक 15 प्रश्‍न ।

इकाई 1 –

  • दाशमिक प्रणाली।
  • मीि‍ट्रक प्रणाली, लंबाई, क्षेत्रफल आयतन,
    द्रव्‍यमान, समय के माप।
  • संखयाए- पूर्ण , सम विषम, अभाज्‍य संख्‍याएं,
    आरोही व अवरोही क्रम स्‍थानीय मान।
  • साधारण भिन्‍न एवं दशमलव भिन्‍न- भिन्‍नों
    की परस्‍पर तुलना दशमलव भिन्‍न को साधारण भिन्‍न में बदलना।

इकाई 2-

  • महत्‍तम समापवर्तक और लघुत्‍तम समापवर्त-
    महत्‍तम समापवर्तक और लघुत्‍तम समापवतर्य क्‍या है इससे संबंधित प्रश्‍न समस्‍याओं
    के हल हेतु सुत्र।
  • औसत- औसत निकालने से संबंधित प्रश्‍न।
  • प्रतिशत- प्रतिशत का अर्थ, प्रतिशत को दशमलव
    व दशमलव को प्रतिशत में बदलने से संबंधित प्रश्‍न।
  • चाल समय दूरी – चाल , समय, दूरी निकालने से
    संबंधित प्रश्‍न ।

इकाई 3

  • सामान्‍य ब्‍याज – साधारण ब्‍याज क्‍या है
    इससे संबंधित प्रश्‍न।
  • लाभ तथा हानि – क्रय विक्रया मूल्‍य लाभ
    हानि इन्‍हें प्रतिशत व प्रश्‍नों में व्‍यक्‍त करना ।
  • अनुपात एवं समानुपात- समानुपाती भागों पर
    विभाजन ।
  • प्रतिशतता जन्‍म व मृत्‍यु दर , जनसंख्‍या
    वृद्धि ।

इकाई 4

  • समतलीय, आकृतियों का क्षेत्रफल, त्रिभुज
    आयात सामान्‍तर समलंब चतुर्भुज ।
  • ठोस की मांगे- लंबाई चौडाई, उचाई क्षेत्रफल,
    घन व घनाभ ।
  • मानसिक योग्‍यता।
  • तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी आंकिक योग्‍यता
    आदि ।
  • इन कारकों का परीक्षण करने के लिए सामान्‍यत:
    इस प्रकार के प्रश्‍न पूछे जाते हे- विषमता के पहचानना, अंकिक श्रेणी, अक्षर
    श्रेणी, अक्षर अंक और चित्रों द्वारा संबध देखना , सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र,
    वर्ग एवं अंक गणितीय संक्रियाए चित्रों का मिलान, विभिन्‍न प्रकार के पैटर्न आदि‍।

भाग 4

सामान्‍य हिन्‍दी

प्रश्‍न 15 अंक 15

  • स्‍वर व्‍यंजन वर्तनी लिंग वचन काल
  • संज्ञा सर्वनाम विशेषण क्रिया का व्‍यवहारिक
    प्रयोग
  • समास रचना एवं प्रकार
  • संधि स्‍वर व्‍यंजन एवं विसर्ग संधि
  • व्‍याकरणिक अशुद्धियां
  • शब्‍द प्रकार- तत्‍सम, तद्भव देशज विदेशी।
  • पर्यायवाची , विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्‍द, अनेक शब्‍दों या वाक्‍यांश के लिए एक शब्‍द।
  • मुहावरे व लोकोक्तियां।

भाग 5

general english

unit 1 – english grammar

  • number, gender, articles
  • pronoun, adjective, verb
  • use of some important conjunctions
  • use of some important prepositions
  • unit 2 vocabulary
  • synonyms antonyms
  • one word substitution
  • spellings


style=”display:block”
data-ad-client=”ca-pub-4113676014861188″
data-ad-slot=”2075989413″
data-ad-format=”auto”
data-full-width-responsive=”true”>

भाग 5

स्‍थानीय परिवेश की जानकारी।

20 अंक 20 प्रश्‍न।

  • स्‍थानीय परिवेश की जानकारी- बस्‍तर संभाग अन्‍तर्गत
    समसत जिले
  • बस्‍तर संभाग का इतिहास एवं स्‍वतंत्रता
    आंदोलन में बस्‍तर संभाग के स्‍थानीय निवासियो का योगदान।
  • बस्‍तर संभाग का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं
    जगगणना पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्‍द्र।
  • बस्‍तर संभाग का साहित्‍य, संगीत, नृत्‍य
    कला एवं संस्‍क‍ृति जनउला, मुहावरे हाना एवं लो‍कोत्तियां।
  • बस्‍तर संभाग की जनजातिया, विशेष परंपराए,
    तीज एवं त्‍यौहार ।
  • बस्‍तर संभाग की अर्थव्‍यवस्‍था वन एवं
    कृषि।
  • बस्‍तर संभाग में उद्योग उर्जा जल एवं खनिज
    संसाधन।
  • बस्‍तर संभाग की समसामयिक घटनाएं। 

By Admin