धान
से बॉयो
एथेनॉल का उत्‍पादन

⦾भारत
शासन की राष्‍ट्रीय जैव ईंधन नीति 2018 देश की ऊर्जा की आवश्‍यकता की पूर्ति की दिशा
में जैव ईंधन के उत्‍पादन को प्रोत्‍साहित करती है तथा इसमें वर्ष 2030 तक पेट्रोल
में बॉयो-एथेनॉल ब्‍लैंडिग हेतु 20 प्रतिशत मिश्रण का लक्ष्‍य रखा गया है। 



⦾बॉयो-एथेनॉल
उत्‍पादन संयंत्र के क्षेत्र में निजी निवेश को प्रोत्‍साहित करने के लिए छत्‍तीसगढ़
शासन द्वारा भी राज्‍य की नवीन औद्योगिक नीति 2019-24 के अंतर्गत जैव ईंधन उत्‍पादन
को उच्‍चप्राथमिकता उद्योगों की सूची में शामिल कर लिया गया है।


⦾इस नीति के अंतर्गत
छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में उपलब्‍ध अतिरिक्‍त धान से बॉयो-एथेनॉल उत्‍पादन संयंत्रों की
स्‍थापना हेतु इच्‍छुक निवेशकों की रूचि की अभिव्‍यक्ति (ईओआई) भी आमंत्रित किए जा
चुके हैं। 


⦾राष्‍ट्रीय जैव ईंधन निति-2018 की कंडिका 5.3 के अनुसार राज्‍य के लिए केन्‍द्रीय
कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय को छत्‍तीसगढ़ शासन द्वारा 19 सितम्‍बर 2019 को अनुरोध
किया गया है
, जो कि अभी तक अपेक्षित है। 


⦾इसी तरह
धान से बॉयो-एथेनॉल उत्‍पादन को बढ़ावा देने के‍ लिए धान आधारित बॉयो
एथेनाल उत्‍पादन को बढ़ावा देने के‍ लिए धान आधारित बॉयो-एथेनाल के विक्रय
मूल्‍य को शीरा
, शक्‍कर, शुगर सिरप से उत्‍पादित
एथेनॉल के विक्रय दर के समतुल्‍य रखने हेतु केन्‍द्रीय मंत्री पेट्रोलियम और प्राकृतिक
गैस मंत्रालय
,भारत सरकार से अनुरोध किया गया है। 


⦾राष्‍ट्रीय जैव
ईंधन नीति-2018 की कंडिका 5
.3 अनुसार अतिरिक्‍त खाद्यान्‍न से
बॉयो-एथेनॉल के उत्‍पादन की सहमति प्रत्‍येक वर्ष कृषि मंत्रालय
, भारत सरकार द्वारा दी जाएगी।  


⦾प्रत्‍येक वर्ष सहमति की शर्त
अव्‍यावहारिक है। ऐसी शर्त पर कोई भी निजी निवेशक राज्‍य में बॉयो-एथेनॉल संयंत्रों
की स्‍थापना में निवेश के लिए इच्‍छुक नहीं होगा। 


⦾उपलब्‍ध जानकारी के अनुसार वर्तमान
में देश में पेट्रोल में एथेनॉल के मिश्रण की दर 5 प्रतिशत है एवं राष्‍ट्रीय नीति
अनुसार वर्ष 2030 तक 20 प्रतिशत मिश्रण के लक्ष्‍य की पूर्ति प्रभावी रूप से तभी हो
सकेगी
, जब नीति सरल एवं व्‍यावहारिक हो। 


 छत्‍तीसगढ़
राज्‍य के लंबित प्रस्‍तावों पर शीघ्र एवं सरकारात्‍मक निर्णय लेने की कृपा करेंगे
,
ताकि राष्‍ट्रीय जैव ईंधन नीति-2018 एवं उसके लक्ष्‍यों की पूर्ति की
दिशा में राज्‍य सरकार सक्रिय भूमिका निभा सके।


 यह कदम प्रदेश के धान उत्‍पादक किसानों
कीआर्थिक उन्‍नति के लिए भी अत्‍यंत सहायक होगा।


छत्‍तीसगढ़ में धान से बॉयो-एथेनॉल का उत्‍पादन ।।Bio Ethnol from Paddy
छत्‍तीसगढ़ में धान से बॉयो-एथेनॉल का उत्‍पादन ।।Bio Ethnol from Paddy 





इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ की मिट्टियां

इन्‍हें भी देखें 👉छत्तीसगढ़ में सिंचाई व्‍यवस्‍था

इन्‍हें भी देखें 👉छत्तीसगढ़ की साक्षरता दर 2011

इन्‍हें भी देखें 👉छत्तीसगढ़ का नामकरण इतिहास

इन्‍हें भी देखें 👉मशरूम की पूरी जानकारी शूरू से 

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ में वन

 इन्‍हें भी देखें 👉पहाड़ी कोरवा ।। Pahadi Korwa Chhattisgarh Tribes

इन्‍हें भी देखें 👉भुंजिया जनजाति ।। Bhunjiya janjati chhattiasgarh tribes

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़  की विशेष पिछड़ी जनजाति के नाम

इन्‍हें भी देखें 👉Chhattisgarh Special Facts

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ के सभी विश्‍वविद्यालय के कुलसचिव की सुची 

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ में पद्मश्री पुरस्‍कार प्राप्‍त सुची

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़  संगीत नाटक अकादमी सम्‍मान सुची

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ के सीमेन्‍ट उद्याेग

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍य सचिव की सुची  

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ के राज्‍यपाल क्रमवार सुची

इन्‍हें भी देखें 👉महानदी जल विवाद

इन्‍हें भी देखें 👉प्रमुख निधन छत्‍तीसगढ़ 2020-21

इन्‍हें भी देखें 👉बोधघाट बहुउद़ेशीय सिंचाई परियोजना

इन्‍हें भी देखें 👉गौरेला पेन्‍ड्रा मरवाही जिला जानकारी

इन्‍हें भी देखें 👉गुरू घासीदास जी के अनमोल वचन

इन्‍हें भी देखें 👉बस्‍तर राजा प्रवीर चंद भंजदेव बायोग्राफी

इन्‍हें भी देखें 👉भुपेश बघेल जी बायोग्राफी 

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ कैबिनेट मिनिस्‍टर बायोग्राफी

इन्‍हें भी देखें 👉पदूपलाल पुनालाल बक्‍शी बायोग्राफी

इन्‍हें भी देखें 👉भुपेश बघेल जी बायोग्राफी 

इन्‍हें भी देखें 👉बस्‍तर में भूकंप ( भूमकाल) 1910 का विद्रोह

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ की अद्भूत पहाड़ी कोरवा जनजाति का रहस्‍य।।

इन्‍हें भी देखें 👉 कोई विद्रोह का सच

इन्‍हें भी देखें👉जल उठा था दन्‍तेवाड़ा जब दंतेश्‍वरी मंदिर में नरबली दी जाती थी

इन्‍हें भी देखें👉पंडवानी गायिका तीजन बाई का जीवन

इन्‍हें भी देखें👉छत्‍तीसगढ़ी राज्‍य गीत – अरपा पैरी के धार 

इन्‍हें भी देखें👉 महान लोग जब छत्‍तीसगढ़ पहूंचे

इन्‍हें भी देखें👉सीजी फोटो फैक्‍ट  

इन्‍हें भी देखें👉 गुरू घासीदास जीवनी 

इन्‍हें भी देखें👉पंडित रविशंकर शुक्‍ल का सम्‍पूर्ण जीवन 

इन्‍हें भी देखें👉रामानुजन का कैम्ब्रिज विश्‍व विद्यालय पहुंचने का सफर  

इन्‍हें भी देखें👉अजीत प्रमोद जोगी का जीवन 

इन्‍हें भी देखें👉छत्‍तीसगढ़ के सभी जिलों के कलेक्‍टर के नाम 2020- 21 

इन्‍हें भी देखें👉छत्‍तीसगढ़ में सामंती राज 

इन्‍हें भी देखें👉छ0ग0 व्‍यापम नौकरियां आगामी 2021 

इन्‍हें भी देखें👉छ0ग0 मंत्रालय वर्तमान रिक्‍त पदों की जानकारी 2021 

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ जिला खनिज संस्‍थान न्‍यास CGDMF

इन्‍हें भी देखें 👉 CGPSC STATE SERVICES APPLICATION 2020-21

इन्‍हें भी देखें 👉ब्‍लॉग क्‍या है ब्‍लॉग की बेसिक जानकारी

इन्‍हें भी देखें 👉इंटरनेट का असली मालिक कौन

इन्‍हें भी देखें 👉फोटोकापी मशीन कार्य कैसे करता है। 

इन्‍हें भी देखें 👉गूगल के 10 शानदार प्‍लेटफार्म जिसे जरूर यूज करना चाहिए 

इन्‍हें भी देखें👉श्री शनि देव चालिसा एवं शनि आरती 

इन्‍हें भी देखें👉सर्व कार्य सिद्धी मंत्र शादी नौकरी ट्रांसफर मंत्र

इन्‍हें भी देखें👉सर्दियों में स्‍कीन केयर पुरूष  

इन्‍हें भी देखें👉यह लक्षण दिखें तो तुरन्‍त डॉक्‍टर के पास जायें वरना…. 

इन्‍हें भी देखें 👉नये वायरस की जानकारी, लक्षण, स्थिति एवं लिस्‍ट 

इन्‍हें भी देखें👉बिच्‍छू के काटने पर क्‍या करें ।  

 इन्‍हें भी देखें👉डायबिटिज मधुमेह शुगर की पूरी जानकारी  

By Admin