माधव सिंह

कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री
रहे माधव सिंह ध्रुव का 67 साल की आयु में 22 अक्‍टूबर को निधन हो गया। छत्‍तीसगढ़
गठन के बाद वे आदिम जाति कल्‍याण विभाग के पहले मंत्री थे।

छत्‍तीसगढ़ प्रमुख व्‍यक्तित्‍व का निधन 2020-21



जगदेवराम उरांव

अखिल भारतीय वनवासी कल्‍याण आश्रम के
अध्‍यक्ष जगदेवराम उरांव का दिल का दौरा पड़ने 
से कल्‍याण आश्रम के मुख्‍यालय जशपुर नगर में निधन हो गया। वे 72 वर्ष के
थे और छत्‍तीसगढ़  के कोमोड़ो गांव के
निवासी थे। 1995 में आश्रम के संस्‍थापक अध्‍यक्ष वनयोगी बालासाहब देश पाण्‍डेजी
के स्‍वर्गवास के उपरांत जगदेवराम जी के ऊपर कल्‍याण आश्रम का नेतृत्‍व करने का
गुरूत्‍तर दायित्‍व आ गया था।

गणेश राम कुजाम

सेना में भारत चीन बार्डर पर लद्दाख
के गालवान घाटी में बस्‍तर का बेटा कांकेर का गणेश भी शहीद हुआ है। महज 27 साल के
गणेश की एक महीने पहले ही भारत के लागवान घाटी में पोस्टिंग हुई थी। गणेश कांकेर
जिले के चारामा ब्‍लाक के कुर्रूटोला गांव गिधाली का रहने वाला था।

शहीद गणेश के नाम पर कांकेर जिला
प्रशासन चारामा तहसील के ग्राम गिधली की प्राथमिक शाला का नामकरण शहीद गणेशराम
कुंजाम के नाम पर किया गया है।

 

राजा महेन्‍द्र बहादूर सिंह

पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक,
पूर्व राज्‍य सभा सांसद और छत्‍तीसगढ़  विधानसभा के राज्‍य के प्रथम प्रोटेम स्‍पीकर
रहे महेन्‍द्र बहादूर सिंह का निधन हो गया । सरायपाली रियासत के राजा
, 96 वर्षीय महेंद्र बहादूर सिंह 1957 में चुनाव लड़े और जीते।

 

राजमाता शशिप्रभा देवी

कवर्धा विधानसभा पहली महिला विधायक
रही राजमाता शशिप्रभा देवी 80 वर्ष की उम्र मे निधन हो गया है। पूर्व महाराजा स्‍व0
विश्‍वराज सिंह की पत्‍नी थीं। कवर्धा विधानसभा से 1977 से लेकर 80 तक राम राज्‍य
परिषद से तथा 1980 ेस 1985 तक कांग्रेस पार्टी से विधायक रहीं।

 

मिथलेश साहू

लेाक गायक मिथलेश साहू का निधन हो
गया।

छत्‍तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध फीचर मया
दे मया ले ले
, परदेसी के मया, तोर मया के मारे, कारी, फुल कुवर में गायन एवं अभिनय। इंदिरा कला एवं
संगीत विश्‍वविद्यालय
, खैरागढ़ छ0ग0 के लोक संगीत विभाग में
विजिटिंग फेलोशिप सन् 1984 में किया ।भिलाई इस्‍पात संयंत्र द्वारा स्‍थापित दाऊ
महासिंह चन्‍द्राकर सम्‍मान सन् 2000 में मिथलेश साहू जी को दिया गया था।

नत्‍थू दादा

बॉलीवुड के बौने कलाकार के रूप में
मशहूर करीब सौ से ज्‍यादा हिंदी फिल्‍मों में काम कर चुके नत्‍थू दादा रामटेके ने
राजकपूर के साथ मेरा नाम जोकर से अपने फिल्‍मी कैरियर की शुरूआत की थी।
राजनांदगांव के रामपुर गांव में पिछले कई सालों से रहे थे। राजकपूर
, अमिताभ बच्‍चन,
धर्मेन्‍द्र, राजकुमार, प्रेमनाथ ,दारा सिंह, अमजद खान,
फिरोज खान, डैनी जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ
इसकी कई फिल्‍में चर्चित रहीं। अमिताभ बच्‍चन के साथ कस्‍मे वादे फिल्‍म में काम
किया।

 

महादेव प्रसाद पांडेय

पद्मश्री महादेव प्रसाद पांडेय स्‍वतंत्रता
संग्राम सेनानी का 9 फरवरी को निधन हो गया। वे 93 साल के थे आजादी की लड़ाई में
हिस्‍सा लेते हुए उन्‍हें जेल भी जाना पड़ा था। रायपुर के केंद्रीय जेल में उन्‍हें
रखा गया था। उस समय उसकी उम्र महज 13 साल थी।

 

राम सिंह ठाकुर

सुप्रसिद्ध साहित्‍यकार एवं अनुवादक
नारायणपुर जिले के निवासी राम सिंह ठाकुर का निधन हो गया। उन्‍होंने रामायण और
गीता का हल्‍बी एवं गोड़ी में अनुवाद किया है।

 

मनीष दत्‍त

छत्‍तीसगढ़ के संगकर्मी मनीष दत्‍त
दादा का 21 फरवरी को ह्रदयाघात से निधन हो गया । मनीष दत्‍त देश में ऐसे नाट्य एवं
संगीत निर्देशक थे जिन्‍होंने अपने जीवन काल में लगभग 2000 साहित्यिक गीतों की
संगीत एवं नाट्य रचना की थी।

दत्‍त ने मध्‍यप्रदेश और छत्‍तीसगढ़ का पहला एलपी
रिकार्ड तैयार किया था जो नेहरू जन्‍म शताब्‍दी पर केंद्रीत था। महान कवियीत्री
महादेवी वर्मा की निजी सलाह पर 1978 में उन्‍होंने बिलासपुर में काव्‍य भारती संस्‍था
बनायी थी। मनीष दत्‍त का सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
, फणीश्‍वर नाथ रेणु,
महादेवी वर्मा जैसे महान साहित्‍यकारों से अभिन्‍न संपर्क था। 

1960
में नाट्य भारती संस्‍था की स्‍थापना कर नाटकों के साथ गीतों- कविताओं पर
कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर शुरूआत की।

 

अजय कुमार त्रिपाठी

छत्‍तीसगढ़ उच्‍च न्‍यायालय के पूर्व
मुख्‍य न्‍यायाधीश और लोकपाल के न्‍यायिक सदस्‍य जस्टिस त्रिपाठी देश के पहले ऐसे
न्‍यायाधीश हैं
, जिनका निधन कोरोना की वजह से हुआ है।

 

छत्‍तीसगढ़ के प्रथम मुख्‍यमंत्री
अजीत जोगी का निधन

छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के पहले मुख्‍यमंत्री
और छत्‍तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी का 29 मई को निधन हो गया। गौरेला
स्थित कब्रिस्‍तान में ईसाई रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्‍कार किया गया।

 

डी0पी0 घृतलहरे

वे अविभाजित मध्‍यप्रदेश और छत्‍तीसगढ़
सरकार में मंत्री रहें हैं वे चार बार मारो नवागढ़ विधानसभा से विधायक रहे।

 

चनेश राव राठिया

कांग्रेस के नेता एवं मध्‍यप्रदेश व
छत्‍तीसगढ़ शासन में मंत्री रहे वे कुल 6 बार विधायक रहे।

 

हीरा सिंह मरकाम

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्‍थापक
राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और वरिष्‍ठ आदिवासी नेता हीरा सिंह मारकाम का 28 अक्‍टूबर की
शाम 6 बजे निधन हो गया । वह 79 वर्ष के थे। हीरा राम साहब ने वर्ष 1991 में
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गांगपा का गठन किया था।

 

ललित सुरजन

देशबन्‍धु पत्र समूह के प्रधान
संपादक देश के वरिष्‍ठ पत्रकार ललित सुरजन का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे
देशबन्‍धु पत्र समूह के प्रधान संपादक रहे।ललित सुरजन का जन्‍म 22 जुलाई 1946 को
महाराष्‍ट्र के बुलढाणा जिले के उंद्री में हुआ था। 1966 में उन्‍होंने हिन्‍दी
में एमए किया तथा 1977 में यूके में उच्‍चतर अध्‍ययन किया । उनकी पत्‍नी का नाम
श्रीमति माया सुरजन है।

  

इन्‍हें भी देखें 👉गौरेला पेन्‍ड्रा मरवाही जिला जानकारी

इन्‍हें भी देखें 👉गुरू घासीदास जी के अनमोल वचन

इन्‍हें भी देखें 👉बस्‍तर राजा प्रवीर चंद भंजदेव बायोग्राफी

इन्‍हें भी देखें 👉भुपेश बघेल जी बायोग्राफी 

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ कैबिनेट मिनिस्‍टर बायोग्राफी

इन्‍हें भी देखें 👉पदूपलाल पुनालाल बक्‍शी बायोग्राफी

इन्‍हें भी देखें 👉भुपेश बघेल जी बायोग्राफी 

इन्‍हें भी देखें 👉बस्‍तर में भूकंप ( भूमकाल) 1910 का विद्रोह

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ की अद्भूत पहाड़ी कोरवा जनजाति का रहस्‍य।।

इन्‍हें भी देखें 👉तुम पेंड़ काटोगें हम तुम्‍हारा गला काटेंगे। कोई विद्रोह का सच

इन्‍हें भी देखें👉जल उठा था दन्‍तेवाड़ा जब दंतेश्‍वरी मंदिर में नरबली दी जाती थी

इन्‍हें भी देखें👉पंडवानी गायिका तीजन बाई का जीवन

इन्‍हें भी देखें👉छत्‍तीसगढ़ी राज्‍य गीत – अरपा पैरी के धार 

इन्‍हें भी देखें👉 महान लोग जब छत्‍तीसगढ़ पहूंचे

इन्‍हें भी देखें👉सीजी फोटो फैक्‍ट  

इन्‍हें भी देखें👉 गुरू घासीदास जीवनी 

इन्‍हें भी देखें👉पंडित रविशंकर शुक्‍ल का सम्‍पूर्ण जीवन 

इन्‍हें भी देखें👉रामानुजन का कैम्ब्रिज विश्‍व विद्यालय पहुंचने का सफर  

इन्‍हें भी देखें👉अजीत प्रमोद जोगी का जीवन 

इन्‍हें भी देखें👉छत्‍तीसगढ़ के सभी जिलों के कलेक्‍टर के नाम 2020- 21 

इन्‍हें भी देखें👉छत्‍तीसगढ़ में सामंती राज 

इन्‍हें भी देखें👉छ0ग0 व्‍यापम नौकरियां आगामी 2021 

इन्‍हें भी देखें👉छ0ग0 मंत्रालय वर्तमान रिक्‍त पदों की जानकारी 2021 

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ जिला खनिज संस्‍थान न्‍यास CGDMF

इन्‍हें भी देखें 👉 CGPSC STATE SERVICES APPLICATION 2020-21


By Admin