छत्तीसगढ़
में शिक्षा पर विशेष जोर दिया
जा रहा है । हाल ही में राज्य
शासन ने कालेज में एडमिशन के
लिए आयु सीमा को समाप्त कर
दिया है । अब महिलाओं को उम्रदराज
इच्छुक अभ्यर्थी अपनी मनपसंद
की पढ़ाई कर सकते हैं । इसके
साथ ही आपको बता दें कि छत्तीसगढ़
में शिक्षा के प्रतिशत में
भी इजाफा देखने को मिल रहा हैं

हाल
ही प्रदेश सरकार के जारी आंकड़े
के अनुसार
33
नये
कालेज खोले गये है जो कि प्रदेश्
मे शिक्षा के विस्तार के लिये
महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा
हैं ।

  • इसके
    अलावा प्रदेश के इस वर्ष बजट
    में नये आई
    0टी0आई0
    खोले
    जा रहे हैं ।
  • शिक्षा
    को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों
    की भर्ती का कार्य भी प्रगती
    पर हैं ।

 


 

 

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *