छत्तीसगढ़ की साक्षरता // literacy rate of chhattisgarh 2011
छत्तीसगढ़ की साक्षरता // literacy rate of chhattisgarh 2011


⦾किसी
भी राष्‍ट्र या समाज के विकास के लिए साक्षरता एक महत्‍वपूर्ण सूचक है। जनगणना
2011 के अनुसार भारत में साक्षरता दर 74.04
% है
जबकि राज्‍य की साक्षरता दर 71.04
%है। 

साक्षरता में छत्तीसगढ़ राज्‍य
का देश में 27 वां स्‍थान है। 

राज्‍य में 81.45 % पुरुष तथा
60.59
% स्‍त्री साक्षर हैं। 

राज्‍य में स्‍त्री साक्षरता की
वृद्धि दर 8.74
% तथा पुरूष साक्षरता की वृद्धि दर 4.07
प्रतिशत दर्ज की गई है। 

राज्‍य में महानदी की घाटी में सर्वाधिक साक्षरता के
क्षेत्र स्थित हैं। 



सर्वाधिक साक्षर जिला बालोद है जहां साक्षरता 80.96% है, दूसरा स्‍थान दु‍र्ग जिले का है जहां साक्षरता
80.60
% है तथा तीसरा स्‍थान धमतरी जिला का है जहां साक्षरता
78.95 प्रतिशत है। 

राज्‍य में सबसे कम साक्षरता दण्‍डकारण्‍य के सुकमा जिले का
जहां साक्षरता 36.81
% है । 

पुरूष साक्षरता में बालोद जिले का
प्रथम स्‍थान जहां 90.57
% साक्षरता है, दूसरा स्‍थान दुर्ग  जिले का है
जहां साक्षरता 89.24
% तथा तीसरा स्‍थान धमतरी जिले का है
जहां साक्षरता 88.84
% है। सबसे कम पुरूष साक्षरता सुकमाजिले
का है जहां साक्षरता 46.79
% है। 

सर्वाधिक स्‍त्री साक्षरता दर दुर्ग जिले में 71.89 %है दूसरा स्‍थान बालोद
जिले का है जहां स्‍त्री साक्षरता दर 71.63
% है तथा तीसरा स्‍थान
धमतरी जिले का जहां स्‍त्री साक्षरता 69.24
% है। 

सबसे कम स्‍त्री
साक्षरता दर सुकमा जिले का 27
.18% है।

छत्तीसगढ़ की साक्षरता // literacy rate of chhattisgarh 2011
छत्तीसगढ़ की साक्षरता // literacy rate of chhattisgarh 2011

छत्तीसगढ़ की साक्षरता // literacy rate of chhattisgarh 2011
छत्तीसगढ़ की साक्षरता // literacy rate of chhattisgarh 2011

साक्षरता – दर के विभाजन क्षेत्र के अनुसार

  1. उच्‍च साक्षरता – दर के क्षेत्र (>75%)
  2. मध्‍यम साक्षरता:- दर के क्षेत्र (70से 75%) –
  3. निम्‍न साक्षरता:- दर के क्षेत्र 60 से 70 
  4. निम्‍नतम साक्षरता दर के क्षेत्र (<60 %)– 


उच्‍च
साक्षरता – दर के क्षेत्र (
>75%)

उच्‍च
साक्षरता दर के क्षेत्र महानदी घाटी में है। 

प्रदेश के 5जिलों में उच्‍च साक्षरता मिलते है।

 बालोद, दुर्ग, धमतरी,
रायपुर और राजनांदगांव जिले उच्‍च साक्षरता वाले जिले हैं। जहां की
साक्षरता राष्‍ट्रीय औसत से भी अधिक हैं।

 सर्वाधिक साक्षरता वाले जिले हैं। यहां
की साक्षरता राष्‍ट्रीय औसत से भी अधिक है। 

सर्वाधिक साक्षरता दर बालोद जिले में
80.96
% है। 

बालोद जिला प्रदेश मे औद्योगिक केन्‍द्र वाले
जिले दुर्ग से अलग हुआ है। 

अत:दुर्ग के औद्योगीकरण का प्रभाव बालोद जिले पर भी
पड़ा है जिसके कारण यहां राज्‍य के साक्षरता दर बालोद जिले में सर्वाधिक है।

                                                                   

मध्‍यम
साक्षरता:- दर के क्षेत्र (70
% से 75%)

इसके अन्‍तर्गत प्रदेश के 9 जिले आते हैं।

 राज्‍य के बघेलखण्‍ड के
पश्चिम भाग में स्थित कोरिया जिला उच्‍चा साक्षरता दर वाले जिलों से जुड़े हुए
हैं। 

अधिकांश जिले समतल मैदानी भूभागों पर स्थित हैं।

 कहींकहीं औद्योगिक पेटियां है तो कही पर खनिजों का उत्‍खनन होता है। 

प्राय:
सभी जिले नदी घाटियों के किनारे
किनारे स्थित हैं जिसके कारण
फसलों का अधिक उत्‍पादन होता है। 

प्रदेश के रायगढ़ , कोरबा,
और जांजगीर -चांपा जो केलो और हसदो की घाटी में स्थित है।

 साक्षरता
दर क्रमश: 73.70
% 73.22% और 73.20 % है। 

वर्तमान मे दोनों औद्यौगिक केन्‍द्रों में स्थित हैं जिसके कारण साक्षरता दर मध्‍यम  70 % से 75 % के मध्‍य है। 

बलौदाबाजार जिले में साक्षरता दर 71.56 %तथा महासमुंद जिले में साक्षरता दर 71.54% बेमेतरा
जिला में साक्षरता दर 70.63
%बघेल खण्‍ड के कोरिया में
साक्षरता दर 71.41
%  है
बिलासपुर में साक्षरता दर 71
.41 % है
और कांकेर जिला में साक्षरता दर 70.97
% है। 

उपरोक्‍त सभी
जिले व्‍यावसायिक केन्‍द्र के रूप में विकसित हुए हैं।

 यहां सड़क अथवा रेल यातायात
के साधन उपलब्‍ध हैं। 

मध्‍यम साक्षरता-दर राज्‍य की औसत साक्षरता दर से 6जिला में
अधिक हैं तो 3 जिलों में औसत से कुछ कम हैा 

इस क्षेत्र के लोगों में शिक्षा की
प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही है।


 

निम्‍न
साक्षरता:- दर के क्षेत्र 60
% से 70 %

इसके अन्‍तर्गत राज्‍य के 5 जिले आते हैं। 

⦾इस साक्षरता दर के
क्षेत्र में सर्वाधिक साक्षरता दर जशपुर में 68.60
% हैं।

 इसका कारण इस क्षेत्र मे रोमन कैथेलिक तथा लूयेरन क्रिश्चियन मिशनों ने जशपुर के
औरांव तथा अन्‍य जनजातियां के लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया और उन्‍हें साक्षर
बनाने में अपना योगदान प्रदान किेये जिससे यहां की साक्षरता दर में तेजी से वृद्धि
हुई है। 

⦾महानदी घाटी के गरियाबंद जिला में साक्षरता दर 68.24 % है तथा मुंगेली जिले में साक्षरता दर 65.62% है। 

⦾कबीरधाम तथा सूरजपुर में साक्षरता दर क्रमश: 61.95% तथा 61;01% है।



निम्‍नतम
साक्षरता दर के क्षेत्र
(<60 %)
 

राज्‍य में सबसे कम साक्षरता दर दण्‍डकारण्‍य प्रदेश के 6 जिलों तथा
बघेलखण्‍ड के 2 जिलों में है। 

दुर्गम घाटियो, सघन वनों से आच्‍छादित पर्वतीय एवं पठारी भूभागों यातायात के साधनों का अभाव, विकास की
मुख्‍य धारा से विलग
, दुर्गम अभ्‍यारण्‍य में रहने वाले निर्धन आदिवासियों का
क्षेत्र है जहां साक्षरता दर का प्रतिशत 60
% से
कम है। 

दण्‍डकारण्‍य के कोंडागांव जिले में साक्षरता दर 57.32 % है। 

यहां तीव्रगामी सड़क यातायात के साधन उपलब्‍ध हैं।

 यह राष्‍ट्रीय
राजमार्ग पर स्थित है जिसके कारण साक्षरता दर दण्‍डकारण्‍य के अन्‍य जिलों की
अपेक्षा अधिक है।

 नारायणपुर में साक्षरता दर 49.59% दंतेवाड़ा
और बस्‍तर जिलों में साक्षरता दर क्रमश: 46.41 एवं 46.64
% है
और बीजापुर में साक्षरता दर 41.58
% है। 

सुकमा जिले में सबसे
कम साक्षरता दर 36.81
%है।



इन्‍हें भी देखें 👉प्रागेतिहासिक काल CGPSC MAINS HISTORY NOTES

इन्‍हें भी देखें 👉छत्तीसगढ़ का इतिहास वैदिक युग से लेकर गुप्‍त काल तक 

इन्‍हें भी देखें 👉नल वंश CGPSC MAINS HISTORY NOTES

इन्‍हें भी देखें 👉शरभपूरीय वंश CGPSC MAINS HISTORY NOTES

इन्‍हें भी देखें 👉 पांडु वंश  CGPSC MAINS HISTORY NOTES

इन्‍हें भी देखें 👉रतनपुर कलचुरी वंश CGPSC MAINS HISTORY NOTES

इन्‍हें भी देखें 👉रायपुर कलचुरी वंश CGPSC MAINS HISTORY NOTES

इन्‍हें भी देखें 👉कलचुरी एवं उनका प्रशासन CGPSC MAINS HISTORY NOTES

इन्‍हें भी देखें 👉छत्तीसगढ़ मेंं सामंती राज व्‍यवस्‍था CGPSC MAINS NOTES 

इन्‍हें भी देखें 👉हिस्‍ट्री ऑफ बस्‍तर 
इन्‍हें भी देखें 
👉छग की पूर्व रियासतें  एवं जमींदारियां 
इन्‍हें भी देखें 
👉छग में 1857 की क्रांति Revolt of 1857
इन्‍हें भी देखें 
👉श्रमिक आंदोलन छग workers movement
इन्‍हें भी देखें 
👉कृषक आंदोलन छग peasant movement


भारत का भूगोल !! ncert pattern !! bharat ka bhugol hindi notes !! indian geography





















इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ की मिट्टियां

इन्‍हें भी देखें 👉धान से इथेनॉल प्रोडॅक्‍शन छत्‍तीसगढ़

इन्‍हें भी देखें 👉छत्तीसगढ़ में सिंचाई व्‍यवस्‍था

इन्‍हें भी देखें 👉छत्तीसगढ़ का नामकरण इतिहास

इन्‍हें भी देखें 👉मशरूम की पूरी जानकारी शूरू से 

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ में वन

 इन्‍हें भी देखें 👉पहाड़ी कोरवा ।। Pahadi Korwa Chhattisgarh Tribes

इन्‍हें भी देखें 👉भुंजिया जनजाति ।। Bhunjiya janjati chhattiasgarh tribes

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़  की विशेष पिछड़ी जनजाति के नाम

इन्‍हें भी देखें 👉Chhattisgarh Special Facts

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ के सभी विश्‍वविद्यालय के कुलसचिव की सुची 

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ में पद्मश्री पुरस्‍कार प्राप्‍त सुची

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़  संगीत नाटक अकादमी सम्‍मान सुची

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ के सीमेन्‍ट उद्याेग

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍य सचिव की सुची  

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ के राज्‍यपाल क्रमवार सुची

इन्‍हें भी देखें 👉महानदी जल विवाद

इन्‍हें भी देखें 👉प्रमुख निधन छत्‍तीसगढ़ 2020-21

इन्‍हें भी देखें 👉बोधघाट बहुउद़ेशीय सिंचाई परियोजना

इन्‍हें भी देखें 👉गौरेला पेन्‍ड्रा मरवाही जिला जानकारी

इन्‍हें भी देखें 👉गुरू घासीदास जी के अनमोल वचन

इन्‍हें भी देखें 👉बस्‍तर राजा प्रवीर चंद भंजदेव बायोग्राफी

इन्‍हें भी देखें 👉भुपेश बघेल जी बायोग्राफी 

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ कैबिनेट मिनिस्‍टर बायोग्राफी

इन्‍हें भी देखें 👉पदूपलाल पुनालाल बक्‍शी बायोग्राफी

इन्‍हें भी देखें 👉भुपेश बघेल जी बायोग्राफी 

इन्‍हें भी देखें 👉बस्‍तर में भूकंप ( भूमकाल) 1910 का विद्रोह

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ की अद्भूत पहाड़ी कोरवा जनजाति का रहस्‍य।।

इन्‍हें भी देखें 👉 कोई विद्रोह का सच

इन्‍हें भी देखें👉जल उठा था दन्‍तेवाड़ा जब दंतेश्‍वरी मंदिर में नरबली दी जाती थी

इन्‍हें भी देखें👉पंडवानी गायिका तीजन बाई का जीवन

इन्‍हें भी देखें👉छत्‍तीसगढ़ी राज्‍य गीत – अरपा पैरी के धार 

इन्‍हें भी देखें👉 महान लोग जब छत्‍तीसगढ़ पहूंचे

इन्‍हें भी देखें👉सीजी फोटो फैक्‍ट  

इन्‍हें भी देखें👉 गुरू घासीदास जीवनी 

इन्‍हें भी देखें👉पंडित रविशंकर शुक्‍ल का सम्‍पूर्ण जीवन 

इन्‍हें भी देखें👉रामानुजन का कैम्ब्रिज विश्‍व विद्यालय पहुंचने का सफर  

इन्‍हें भी देखें👉अजीत प्रमोद जोगी का जीवन 

इन्‍हें भी देखें👉छत्‍तीसगढ़ के सभी जिलों के कलेक्‍टर के नाम 2020- 21 

इन्‍हें भी देखें👉छत्‍तीसगढ़ में सामंती राज 

इन्‍हें भी देखें👉छ0ग0 व्‍यापम नौकरियां आगामी 2021 

इन्‍हें भी देखें👉छ0ग0 मंत्रालय वर्तमान रिक्‍त पदों की जानकारी 2021 

इन्‍हें भी देखें 👉छत्‍तीसगढ़ जिला खनिज संस्‍थान न्‍यास CGDMF

इन्‍हें भी देखें 👉 CGPSC STATE SERVICES APPLICATION 2020-21

इन्‍हें भी देखें 👉ब्‍लॉग क्‍या है ब्‍लॉग की बेसिक जानकारी

इन्‍हें भी देखें 👉इंटरनेट का असली मालिक कौन

इन्‍हें भी देखें 👉फोटोकापी मशीन कार्य कैसे करता है। 

इन्‍हें भी देखें 👉गूगल के 10 शानदार प्‍लेटफार्म जिसे जरूर यूज करना चाहिए 

इन्‍हें भी देखें👉श्री शनि देव चालिसा एवं शनि आरती 

इन्‍हें भी देखें👉सर्व कार्य सिद्धी मंत्र शादी नौकरी ट्रांसफर मंत्र

इन्‍हें भी देखें👉सर्दियों में स्‍कीन केयर पुरूष  

इन्‍हें भी देखें👉यह लक्षण दिखें तो तुरन्‍त डॉक्‍टर के पास जायें वरना…. 

इन्‍हें भी देखें 👉नये वायरस की जानकारी, लक्षण, स्थिति एवं लिस्‍ट 

इन्‍हें भी देखें👉बिच्‍छू के काटने पर क्‍या करें ।  

 इन्‍हें भी देखें👉डायबिटिज मधुमेह शुगर की पूरी जानकारी  


 

By Admin