Raipur News-
बेरोजगार
युवाओं का विशाल महाआंदोलन आज रायपुर के बुढ़ा तालाबा में देखने को मिला। छग के बेरोजगार
युवा जो कि लम्बे समय से परेशान अपने लिए नौकरी की राह देखते देखते थक चुके है। आये
दिन कुछ- कुछ नये बहाने से छग की सरकार ने नौकरी एवं नियुक्ति पर पाबंदी लगा दी है
। अपनी मांगो को लेकर रायपुर बुढ़ा तालाब में
9 अप्रेल को भारी संख्या में युवा आंदोलन करते सरकार से भर्ती की मांग करते
नजर आ रहे हैं। साथ ही ऑनलाइन ट्वीटर में ट्वीट कर hashtag (berojgar_yuwa_chhattisgarh )का
प्रयोग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि सरकार
को युवाओ पर कितने दया आती है।
छत्तीसगढ में आरक्षण विवाद के
चलते सरकारी भर्तियां रूकी हुई हैं। इसे लेकर जहां राज्य सरकार बार–बार चिंता जाता रही है, वहीं बेरोजगार युवा भी खासे
नाराज हैं। युवा बेरोजगार 50 प्रतिशत आरक्षण में भर्ती करने की मांग कर रहे हैं। इसे
लेकर रविवार 9 अप्रैल रायपूर बूढा तालाब में महाधराना आंदोलन चल रहा है। यह प्रदर्शन
छत्तीसगढ बेरोजगार संघ बैनर तल आयोजित किया गया है। इस प्रदर्शन के जरिए युवा बेरेाजगार
विभिन्ना विभागों में लंबित पदों पर विज्ञापन निकालकर भर्ती की मांग करेंगे। बेरोजगारी
की मांग के अनुसार बेरोजागरी भत्ता नहीं बल्कि सरकारी नौकरी चाहिए।