Chhattisgarh Berojgari Bhatta News-





30 अप्रैल २०२३ को रायपुर से भूपेश बघेल जी के द्वारा बेरोजगारी भत्‍ता को ऑनलाइन डाल दिया गया है। युवा जो कि फार्म डाले थे उनका सत्‍यापन किया गया हो उनके खाता में बेरोजगारी भत्‍ता की पहली किस्‍त डाल दिया गया है।   वर्तमान में 70 हजार छात्रों को मान्‍य किया गया है। 30 अप्रैल २०२३ को पहली किस्‍त के रूप में 16,65,62,500 राशि का आंबटन किया गया ।

बेरोजगारी
भत्ता के लिए छग के बेरोजगार
युवओं को आवेदन लगातार आ रहा
है । आज के तारीख में लगभग
47000
ऑनलाइन
दें कि बेरोजगारी भत्ता के
लिए आवेदकों के दस्तावेजों
की जाँच के बाद उन्हें बेरोजगारी
भत्ते की किस्त प्रदान की
जाएगी । प्रत्येक महीने
2,500
रूपये
का भुगतान राज्य के बेरोजगारों
के खातों में जमा कर दिया गया है ।

छत्तीसगढ़
में बेरोजगारी भत्ता के लिए
महज
15 दिनों
में लगभग
46,000
से अधिक
युवाओं ने आवेदन किया है । मई
में बेरोजगारी भत्ता की पहली
किस्त जारी की जाएगी । प्राधिकारी
के अनुसार मई में बेरोजगारों
को भत्ता देने की व्यवस्था
प्रारंभ हो जाएगी । इसके लिए
प्राप्त आवेदनों का छानबीन
कर सभी के बैंक खातों का नम्बर
का भी सत्यापन कर लिया गया है। ।

सुत्रों
के अनुसार प्रतिदिन हजारों
की संख्या में आवेदन आ रहे हैं
और उनका भौतिक सत्यापन करें
बेरोजगारी भत्ता की राशि सीधे
युवाओं के खाते में भेजने के
लिए व्यवस्था की जा रही है ।


By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *