covid-19 important facts exam based कोरोना (कोविड19) से संबंधित महत्‍वपूूूूर्ण तथ्‍य परीक्षा आधारित


CORONA 120-160 NM  से घिरे हुए RNA वायर होते हैं, यह एक संक्रमित व्‍यक्ति
से दूसरे व्‍यक्ति में प्रवेश करता है
, यह वायरस निडोवायरस
परिवार (कोरोनवीराइडे
, आर्टेरिविरिडे और रोनिविरिडे परिवार
शामिल) से सम्‍बन्धित है।

  • कोरोना वायरस को WHO ने क्‍या नाम दिया है
    ?-कोविड-19  COVID-19
  • नॉबेल कोरोना वायरस की शुरूआत 2019 में चीन के किस शहर से हुई? –वुहान (हूबेई
    प्रांत)
  • कोरोना वायरस की वजह से कर्फ्य लगाने वाला भारत का पहला राज्‍य
    कौन सा है
    ? –पजाब
  • भारत सरकार ने कौन सा कोरोना वायरस ट्रैकिंग एप लॉन्‍च किया
    है
    ? –आरोग्‍य सेतु
  • रिलांयस ने कहां भारत का पहला कोविड-19 समर्पित अस्‍पताल खोला
    है
    ? – मुम्‍बई में
  • भारत में विकसित स्‍वदेशी कोविड-19 टेस्‍ट किट का नाम है-पेथो
    डिटेक्‍ट
  • किस राज्‍य सरकार ने स्‍पेशल खादी के मास्‍क को बनाया ?-उत्‍तर प्रदेश
  • किस राज्‍य सरकार ने लोगों को सेनेटाइज करने के लिए वी-सेफ
    टनेल स्‍थापित की है
    ?-तेलंगाना
  • कोविड-19 संकट से निपटने के लिए 5टी प्‍लान किस राज्‍य / केन्‍द्रशासित
    प्रदेश ने शुरू की है
    ?-दिल्‍ली 5टी टे‍स्‍टिंग, ट्रेकिंग, ट्रीटमेन्‍ट, टीमवर्क, ट्रेकिंग
  • कोविड-19 मरीजों के लिए आयुर्वेद का उपयोग करने वाला पहला
    राज्‍य है
    ? – गोवा
  • किसने स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को सम्‍मनित करने के लिए #WE WILL WIN अभियान शुरू
    किया है
    ? – फीफा
  • यूरोप में कोरोना वायरस मुक्‍त होने वाला पहला देश कौन बना है?-स्‍लोवेनिया
  • वुहान : डिस्‍पैचेज फ्रांस ए. क्‍वारंटाइड सिटी- नामक पुस्‍तक
    के लेखक हैं-फांग-फांग
  • कोविड-19 प्रबन्‍धन सूचकांक में कौन सा राज्‍य शीर्ष पर रहा?-राजस्‍थान
  • किस राज्‍य सरकार ने कोविड-19 मृतक के अन्तिम सरकार के लिए
    रूपये 15000 दी है
    ?-आन्‍ध्रप्रदेश
  • कोविड-19 डायग्‍नोस्टिक किट कोरोश्‍योर विकसित की है?- आईआईटी दिल्‍ली
  • रेलवे की किस कोच फैक्‍ट्री ने कोविड-19 से लड़ने के लिए पोस्‍ट
    कोविड कोच विकसित किया है
    ?-कपूरथला कोच फैक्‍ट्री

covid-19 important facts exam based 



  • कोविड-19 वैक्‍सीन रजिस्‍टर या विकसित करने वाला पहला देश है-
    रूस
  • जुलाई 2020 में पीएम मोदी ने किन तीन शहरों में हाई थ्रू पुट
    कोविड-19 टेस्टिंग फैसिलिटी (हाईटेक लैब) लान्‍च की है
    ? – नोएडा, मुम्‍बई, कोलकाता में
  • कोरोना कवच क्‍या है ?- स्‍वास्‍थ्‍य बीमा पॉलिसी
  • कोविड-19 से लडने वाले प्रत्‍येक स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी को बीमा
    योजना के तहत कितने लाख का बीमा कवर प्रदान किया गया है
    ?- 50 लाख रूपये
  • कोरोना वायरस के समय लोगों को मुफत और केश्‍लेस बीमा कवर
    प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्‍य कौन सा है
    ?- महाराष्‍ट्र
  • किसने 5मई 2020 को कोविड-19 महामारी
    के दौरान वरिष्‍ठ नागरिकों की सुरक्षा सुनिष्चित करने के लिए सुरक्षित दादा-दादी
    एवं नाना-नानी अभियान प्रारम्‍भ किया
    ?पीरामल फाउण्‍डेशन के सहयोग से नीति
    आयोग ने ।
  • कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए
    पंजाब एवं हरियाणा राज्‍यों में ठीकरी पहरा का उपयोग किया गया यह ठीकरी पहरा क्‍या
    है
    ?- सामुदायिक
    पुलिंसिंग प्रथा (ग्रामीण लोगों द्वारा गांव में संक्रमण को फैलने से रोकने की
    प्रथा)
  • कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों के
    घरों तक गैर – कोविड आवश्‍यक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्रदान करने के लिए मोबाइल
    मेडिकल वैन धनवंतरी रथ किस शहर से सम्‍बन्धित है
    ? – अहमदाबाद
  • किस संस्‍था ने कोरोना वायरस के
    प्रभाव से निपटने हेतु विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के सहयोग से कोविड एक्‍शन प्‍लेटफॉर्म
    लॉन्‍च किया था
    ?- विश्‍व आर्थिक मंच
  • किस देश ने कोरोना की स्‍पूतनिक वी
    वैक्‍सीन बनाई है
    ?
    रूस
  • अगस्‍त 2020 में पीएम केयर्स फण्‍ड
    केस बिहार में दो कोविड-19 अस्‍पतालों की स्‍थापना कहां की गई है
    ?-बिहटा स्थित
    कर्मचारी राज्‍य बीमा अस्‍पताल व मुजफ्फरपुर
  • वैक्‍सीन
    राष्‍ट्रवाद क्‍या है
    ?-जब कोई देश अपने नागरिकों के लिए पहले वैक्‍सीन की खुराक सुरक्षित करता है,
    इसके बाद किसी देश को वैक्‍सीन उपलब्‍ध कराता है।
  • किस आईआईटी संस्‍था ने SHUDH नामक एक
    अल्‍ट्रा वायलेट सैनिटाइजिंग उत्‍पाद विकसित किया है
    ?-आईआईटी कानपुर
  • कोरोना काल को ध्‍यान मे रखते हुए
    किस राज्‍य सरकार ने मुख्‍यमंत्री घर घर राशन योजना शुरू की थी
    ?-दिल्‍ली
  • जुलाई 2020 में कोरोना वायरस की
    रोकथाम के लिए मास्‍क न पहनने वालों के लिए किस राज्‍य सरकार ने रोको-टोको
    कार्यक्रम चलाया था
    ?-मध्‍यप्रदेश
  • किस राज्‍य सरकार ने बाल मजदूरी के
    खिलाफ ऑपरेशन मुस्‍कान कोविड-19 शुरू की थी
    ?- आंध्रप्रदेश
  • कोविड-19 महामारी के दौरान
    छात्र-छात्राओं की बढ़ती मानसिक पेरशानियों के समाधान हेतु
    , मानव संसाधन विकास
    मंत्रालय अब शिक्षा मंत्रालय द्वारा किस कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी
    ?-मनोदर्पण
  • जून 2020 में किस संस्‍था ने
    कोविड.19 से बचने के लिए एक व्‍यवहार परिवर्तन अभियान नेविगेट द न्‍यू नॉर्मल लॉन्‍च
    किया
    ?- नीति आयोग भागीदार-
    बिल एण्‍ड मेलिंडा गेट्स फाउण्‍डेशन
  • विश्‍व की सबसे सस्‍ती कोविड-19
    डायग्‍नोस्टिक किट कोरोश्‍योर किस आईआईटी द्वारा विकसित किया गया है
    ?-आईआईटी दिल्‍ली
  • 5स्‍टार कोविड-19 रेटिंग पाने वाला
    दुनिया का पहला एयरपोर्ट बना-फिमिसिनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोम
    , इटली
  • जुलाई 2020 में राष्‍ट्रीय मानवधिकार
    आयोग ने मानव अधिकारों पर कोविड
    -19
    प्रभाव का अध्‍ययन करने हेतु किसकी अध्‍यक्षता में एक विशेषज्ञ
    समिति का गठन किया गया था
    ?-डॉ.के.एस.रेड्डी
  • कोरोना कवच पॉलिसी के तहत न्‍यूनतम
    और अधिकतम बीमा राशि है-50हजार व 50लाख रूपये
  • शुरूआत में कोरोना वायरस का नाम था- नोबल कोरोना
    वायरस 2019:सार्स-
    cov-2, चीनी वायरस, वुहान वायरस।
  • जुलाई 2020 में किस राज्‍य में कोविड
    19 अविधि में पहली बार ई-लोक अदालत प्रारम्‍भ हुई
    ?छत्‍तीसगढ़

  • आभासी गलोबल वैक्‍सीन सम्‍मेलन 4 जून 2020 को किसके द्वारा
    आयोजित की गई
    ?-ब्रिटेन
  • कोविड-19 महामारी में प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने वाली जीवन
    शैली अपनाने पर बल देने हेतु बेबीनार में किस तिथि को आयुष मंत्रालय द्वारा आयुष
    फॉर इम्‍युनिटी अभियान शुरू किया गया
    ?-14 अगस्‍त 2020
  • कोविड-19वैक्‍सीन रजिस्‍टर करने वाला पहला देश बना है-रूस स्‍पूतनिक
    5 वैक्‍सीन
  • लेटिन में कोरोना का मतलब होता है-क्राउन
  • पहली बार कोरोना वायरस की पहचान हुई थी-1960 में
  • कोरोना वायरस का सीधा प्रभाव मानव शरीर में कहां पड़ता है? – श्‍वसन तंत्र
    फेफड़े पर
  • शोध के मुताबिक कोविड-19 बीमारी विकसित होने का खतरा किसे
    ज्‍यादा है
    ?-वृद्धों,
    उच्‍च रक्‍तचाप, हृदय रोग, फेफड़े की बीमारी, कैंसर, मधुमेह
    से जूझ रहे लोगों को।


कोरोना वायरस कैसे फैलता है?

यह एक संक्रमित व्‍यक्ति की श्‍वसर, बूंदों से सीधे सम्‍पर्क
में आने और दूषित सतहों को छूने से फैलता है।


कोरोना वायरस के लक्षण-

बुखार,
थकान,सूखी खासी,कुछ
रोगियों में नाक बहना
, गले में खराश, सांस
लेने में तकलीफ जैसी समस्‍या।


कोरोना वायरस से बचने के लिए क्‍या करें?

बुनियादी स्‍वच्‍छता का ध्‍यान रखे, साबुन और पानी से कम
से कम 20 सेकण्‍ड के लिए अपने हाथों को बार-बार धोएं हैंड सैनिटाइजर व मास्‍क का
प्रयोग करें।


कोरोना वायरस किस बीमारी से सम्‍बन्धित है या मुख्‍य वायरस है?

MERS
और SARS जैसी गंभीर बीमारियों से लेकर सामान्‍य
सर्दी इत्‍यादि वायरस से हो सकती है।


कोविड-19 से सम्‍बधित एप एवं योजनाएं

    • कोरोना वायरस मरीजों को ट्रेक करने के लिए भारत
      सरकार द्वारा विकसित किया गया-
      आरोग्‍य सेतु
    • भारतीय सेना –ऑपेरशन नमस्‍ते,
    • भारत सरकार –कोरोना कवच, I GOT
    • छत्‍तीसगढ़ पुलिस-रक्षा सर्व
    • पंजाब-कोवा पंजाब एप
    • दिल्‍ली5टी प्‍लान
    • पुदुचेरी-नाड़ी एप
    • अरूणाचल प्रदेश-कोविड केयर एप
    • केरलब्रेक द चेन
    • कर्नाटक – कोरोना वाच एप, नमस्‍ते ओवर
      हैंडशेक
    • बिहार-कोरोना सहायता एप
    • ओडिशा-मो-जीवन
    • नागालैण्‍ड-सेल्‍फ डिक्‍लरेशन एप
    • नागरिक उड्डयन मंत्रालय-लाइफ लाइन
      उड़ान
    • झारखण्‍ड-प्रथम एप
    • फोन पे – कोरोना केयर
    • मानव संसाधन-समाधान
    • आईआईटी दिल्‍ली-कॉवरनटाइन एप
    • सिविल सर्विसेज एप-करूणा एप
    • तेलंगाना-वीरा कोविड-19 मॉनिटरिंग एप, वी-सेफ टनल

कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से
रोकने के लिए लॉकडाउन के चरण


जनता कर्फ्यू22मार्च, 2020

लॉकडाउन 1.0– 25  मार्च 2020 से 14 अप्रैल 2020 (21
दिन )

लॉकडाउन 2.0- 15 अप्रैल 2020 से 3 मई
2020 (21 दिन )

लॉकडाउन 3.0– 4 मई  2020 से 17 मई 
2020 (21 दिन )

लॉकडाउन 4.0– 202018 मार्च  2020 से 31 मई 2020 (21 दिन )

लॉकडाउन 5.0-1जून 2020 से
30 जून 2020 (30 दिन )


कोरोना (कोविड19) से संबंधित महत्‍वपूर्ण तथ्‍य परीक्षा आधारित


कोरोना के समय विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों की स्‍वदेशी
वापसी हेतु अभियान

वंदे भारत मिशन पहला चरण7 से12 मई 2020 को अमरीका यूरोप
बांग्‍लादेश मलेशिया सिंगापुर व खाड़ी के 12 देशों से लगभग 14800 भारतीय को एयर
इण्डिया व एयर इण्डिया एक्‍सप्रेस के 64 उड़ानों द्वारा स्‍वदेश लाया गया।


दूसरा व तीसरा चरण– 16मई व 13 जून, 2020 को शुरू हुए
इस चरण में अमरीका व यूरोप के अतिरिक्‍त लैटिन अमरीका मध्‍य एशिया व खाड़ी देशों
सहित 47 देशो में फंसे लगभग 32000 भारतीयों को 162 उड़ानों द्वारा स्‍वदेश लाया
गया।


ऑपरेशन समुद्र सेतु– समुद्र तटीय मालद्वीप व श्रीलंका
में फंसे भारतीय नागरिकों को स्‍वदेश लाने के लिए ऑपरेशन नौसेना ने नौसैनिक पोत
आईएनएस जल
, अश्‍व एवं मगर का इस्‍तेमाल कर
हजारों भारतीयों को वापस लाया।


मिशन सागर-हिन्‍द महासगर में स्थित छोटे द्वीपीय राष्‍ट्रों-
मालदीव
, मॉरिशस, मेडागासकर, कोमोरोस व
सेशेल्‍स को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए चिकित्‍सकीय खाद्य व अन्‍य सहायता
सामग्री उपलब्‍ध कराने के लिए भारत द्वारा 10 मई 2020 को आईएनएस केसरी को रवाना
किया गया था। 


कोविड-19 से मुकाबला करने हेतु घोषित योजनाएं

आत्‍मनिर्भर भारत अभियान-कोविड-19 संक्रमण के कारण
लॉकडाउन से ध्‍वस्‍त हुई अर्थव्‍यवस्‍था को वापस पटरी पर लाने के लिए 20लाख करोड़
का आर्थिक पैकेज भारत सरकार द्वारा दी गई।


प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना-इस योजना के माध्‍यम से
गरीब जनता को राहत दी गई है इसके तहत गरीब जनता को 5 किलो चावल
, 1 किलो दाल, जन धन खाता
धारक महिलाओंको 500 रूपये नि:शुल्‍क गैस सिलैण्‍डर वृद्ध
, गरीब
विधवाओं
, दिव्‍यांगजनों को 1000 रूपये की आर्थिक
सहायता तीन महीने तक दी गई है किसानों व स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के लिए भी इस योजना
मे लाभ दिया गया है।

कोरोना (कोविड19) से संबंधित महत्‍वपूर्ण तथ्‍य परीक्षा आधारित


कोविड-19 से बचाव हेतु संवैैधानिक अधिकार

वैश्विक महामारी से बचने के लिए भारत
सरकार निम्‍नलिखित कानूनों में दिए गए अधिकारों व शक्तियों का प्रयोग कर रही है-


महामारी रोग अधिनियम 1897- यह कानून
केन्‍द्र व राज्‍य सरकार को महामारी से निपटने के लिए विशेष अधिकार प्रदान करती
है।

यह कानून 1896 में मुम्‍बई शहर में
प्‍लेग महामारी से निपटने के लिए 4 फरवरी 1897 को लागू किया गया था।

धारा2 (2) के तहत राज्‍य सरकारें
निरीक्षण के सम्‍बन्‍ध में नियम बना सकती है सं‍क्रमित व्‍यक्ति को अस्‍थायी आवास
क्‍वैंरेंटाइन में भेज सकती है।

कर्नाटक देश का पहला राज्‍य बना
जिसने 11 मार्च 2020 को इस कानून को लागू किया।

 

महामारी रोग संशोधन विधेयक 2020

इस बिल को राज्‍यसभा ने 19 सितम्‍बर
को व लोक सभा ने 21 सितम्‍बर 2020 को पारित किया
, इस विधेयक में
कोरोना वायरस या वर्तमान महामारी जैसी स्थिति से लड़ रहे स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों पर
हमले करने वालों के लिए अधिकातम 7 वर्ष की सजा का प्रावधान किया गया है 5 लाख
रूपये तक का जुर्माना है। 



आवश्‍यक वस्‍तुअधिनियम 1955


यह अधिनियम 1 अप्रैल 1955 से लागू
है।

यह अधिनियम केन्‍द्र सरकार को आवश्‍यक
वस्‍तु के मुक्‍त प्रवाह को बनाए रखने के लिए या उसे उचित कीमतों पर उपलब्‍ध कराने
के लिएउस वस्‍तु के नियमन की शक्ति प्रदान करता है।


सरकार आमतौर पर खाद्य उत्‍पादों की
मूल्‍य वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए इस अधिनियम का प्रयोग करती है।


कोविड-19 जैसी महामारी में सैनिटाइजर
व मास्‍क की मांग तीव्रता से बढ़ने से मूल्‍यों में वृद्धि को रोकने क लिए 30 जून
2020 तक की अवधि के लिए सैनिटाइजर व मास्‍क को आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम 1955 के
दायरे में रखा था।


खाद्य पदार्थों को नियंत्रण मुक्‍त
करने के लिए
, सितम्‍बर 2020 मे आवश्‍यक वस्‍तु
अधिनियम संशोधन बिल 2020 पास किया गया।



कोरोना
अपडेट

कोरोना (कोविड19) से संबंधित महत्‍वपूर्ण तथ्‍य परीक्षा आधारित

वैक्‍सीन

कोविड-19
संक्रमण से जूझ रहे विश्‍व में सभी सक्षम देशों में वैज्ञानिक एवं औषधि कम्‍पनियां
संक्रमण से बचाव हेतु वैक्‍सीन बनाने में जुटी है
, भारतीय कम्‍पनियां भी अपने प्रयासों में लगी
हैं।


भारत
में सबसे पहले प्रमुख वैक्‍सीन निर्माता कम्‍पनी भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन नाम से
वैक्‍सीन बनाई है जिसके मानव परीक्षण जुलाई 2020 शुरू किए गए नबम्‍बर 2020 में
इसके तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है फरवरी 2021 से इस वैक्‍सीन के मिलने की सम्‍भावना
है।


कोवैक्सिन
का निर्माण भारत बायोटेक द्वारा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च व राष्‍ट्रीय
विषाणु विज्ञापन संस्‍थान क सहयोग से किया गया है को वैक्सिन देश की पहली स्‍वदेशी
वैक्‍सीन होगी।


भारत
की औषधि निर्माता कम्‍पनी जाइडस कैडिला ने भी कोविड 19 हेतु वैक्‍सीन का विकास कर
रही है।
zyCOV-D नाम की इस
वैक्‍सीन का मानव परीक्षण जुलाई 2020 में शुरू की गई।

 

  • नोट:- विश्‍व में सबसे अधिक मामले अमरीका 87.46 लाख से अधिक
    मृत्‍यु 2.29 लाख से अधिक ।
  • भारत दूसरे स्‍थान पर व ब्राजील तीसरे स्‍थान पर है। 24
    अक्‍टूबर 2020
    तक ।
  • भारत में सबसे ज्‍यादा एक्‍टिव केस:- महाराष्‍ट्र 26 अक्‍टूबर
    2020
    तक ।



इन्‍हें भी देखें 👉नये वायरस की जानकारी, लक्षण, स्थिति एवं लिस्‍ट

इन्‍हें भी देखें👉सर्दियों में स्‍कीन केयर पुरूष  

इन्‍हें भी देखें👉यह लक्षण दिखें तो तुरन्‍त डॉक्‍टर के पास जायें वरना….  

इन्‍हें भी देखें👉बिच्‍छू के काटने पर क्‍या करें ।  

 इन्‍हें भी देखें👉डायबिटिज मधुमेह शुगर की पूरी जानकारी  




By Admin