मंडी उप निरक्षक की परीक्षा कैसे पास करें टिप्‍स

छत्तीसगढ़ व्‍यवसायिक परीक्षा मंडल ने मंडी उपनिरक्षक एवं
मंडी निरक्षक 
Cg Vyapam Mandi Inspector Recruitment 2021 पदों पर पर्दी हेतु अंतिम 4 अप्रैल 2021 तक फार्म ऑनलाइन मांगा है।
इस पोस्‍ट में मंडी इन्‍पेक्‍टर एवं सब इन्‍पेक्‍टर की परीक्षा की तैयारी एवं
रणनीतयों पर बात किया जाएगा। इस पोस्‍ट में बताऐंगें कि एक्‍जाम हॉल में किते
प्रश्‍न हल करने है कितने छोड़ने इसक अलावा कि
तने अंके में सिलेक्‍शन हो सकता है। एवं कौन कौन सी किताबें पढ़नी
चाहिए।

cg vyapam mandi inspector syllabus pdf click here

Cg Vyapam Mandi Inspector Jobs की सामान्‍य जानकारी

Cg Vyapam Mandi Inspector strategy रणनीति
Cg Vyapam Mandi Inspector strategy रणनीति




  •  मंडी निरीक्षक 22
  •  उपनिरीक्षक—  146

        कुल        168 पद


  • वेतन–                                   28700 – 91300/-  प्रतिमाह 
  • आवेदन प्रारंभ तिथि- 18/03/2021
  • आवेदन अंतिम तिथि- 04/04/2021
  • परीक्षा तिथि-            29/04/2021
  • परीक्षा सेंटर अपडेट तिथि-     09/04/2021

मंडी सब इं‍स्पेक्‍टर पास करने की टिप्‍स

टॉप करने की रणनीति– शर्तें

1.आपका सिलेबस को कम से कम 5 बार पूरी तरह से कंपलिट कर लिया
है अर्थात्‍ तैयार कर लिया है।

2. कम्‍पयुटर के साथ ही सारे विषयों का कम्‍प्‍लीट नोट्स के
अनुसार तैयार किया है।

3.एसएससी एवं छोड़ा बहुत यू पीएससी से आपका संबंध हो तो

4.मैथ या साइंस बैकग्रांउड हो तो

उपर दिये मापदंडो के अनुसार टॉप किया जा सकता है।

कितना हल करें- परीक्षा में टॉप करना हो तो लगभग 100 प्रतिशत
हल कर सकते है। जैसे 150 प्रश्‍नों को पुरा हल किया जा सकता है। क्‍येांकि माइनस
मार्किंग एक चौथाई है तो री‍स्‍क अवश्‍य लेना चाहिए।

माना आपने 150 हल किये है यहां चूंकि आपकी तैयारी अच्‍छी है
तो लगभग 24 तक भी गलत हो जाये तो 6अंक माइनस होंगे अर्थात 150
-24=126 , एवं माइनस
अंक 24 का एक चौथाई अर्थात 6 अंक और अतंत: 126
-6=120। इस प्रकार
लगभग 120 अंक लाकर टॉप किया जा सकता है।

नोट यह केवल आंकड़ें है अभ्‍यर्थी
अपने विवेक से काम लें।

 

केवल पास करने की रणनीति अर्थात एक
पोस्‍ट चाहिए बस

शर्ते-

1; कम से कम 3
बारी रिविजन किया हुआ हो

2.रिजनिंग एवं हिंदी कम्‍पूयटर में अच्‍छा
जानकारी हो

3.थोडा मैथ ठीक ठाक एवं सामान्‍य
ज्ञान भी ओके हो

4.प्रश्‍नों की प्रकृति की जानकारी
हो

 

कितने प्रश्‍न हल करें

इस कंडिशन में  लगभग 130 से 145 तक हल करना चाहिए। इससे आपके
अतंत: 90 या कुछ कम या अधिक अंक आ सकते है। जो कि सिलेक्‍श दीलाते है।

थोड़ा पढ़ा गणित एवं अंग्रजी कमजोर है।

इस सिथति में गणित एवं अंग्रेजी छोड़
कर सारे प्रश्‍न हल करने चाहिए किस्‍मत होगा तो पारे हो जाओगे। गणित के 30 प्रश्‍न एवं
अंग्रेजी के 10 प्रश्‍नों के अलावा 110 हल करें यदि सामान्‍य ज्ञान अच्‍छा है टेक्‍नीकल
फिल्‍ड से होतो कुछ हो भी सकता है।  


 जो; कुछ भी नहीं पढ़ा हो 

और अंत वाले दिग्‍गजों के लिए जो कुछ
भी नहीं पढते है लेकिन नौकरी के सपनें देख रहे है अर्थात जो केवल एक्‍जाम देने जाऐंग
और परीक्षा हाल में अंधाधुध फायर कर ते है-

कभी कभी तुक्‍का लग जाता है। पर सामान्‍यत:
तुक्‍का मार कर कोई भी सफल नहीं हुआ है। इसलिए पास की उम्‍मीद छोड़ देवें कुछ समझदारी
के साथ प्रश्‍न हल करें।

कुछ टिप्‍स

1. गणित के लिए आप्‍श्‍न मेथड का प्रयोग
करें

2. रिजनिंग हिन्‍दी सामान्‍य ज्ञान कप्‍मयुटर
में कमाल दिखाने की कोशिश करें

3;ऑपशन में असंगत
चुनकर उत्‍तर भरें

4.अक्‍कढ बक्‍कढ वाला खेल न खेले

5.छत्तीसगढ़ जैसे विषय की सामन्‍य जानकारी
हमेशा रखें

6;सामान्‍यत: ऑपश्‍न
इलिमिनेट कर लगभग दो ऑप्‍श्‍न में तुक्‍का लगा सकते है।

7. बाकी भगवान ही आपको पास करा  सकता है पर हा उम्‍मीद न छोड़े

 

कितना हल करें – 110 या 120 तक तो हल
करना ही चाहिए़।



See More 💬नर्सिंग कॉलेज लिस्‍ट एवं जानकारी छग में l Nursing college in chhattisgarh full list ! gnm nursing college in chhattisgarh

See More 💬डेंटल कॉलेज लिस्‍ट एवं जानकारी छग में Dental College In Cg ! List Of All Chhattisgarh Dental College 

See More 💬होमियोपैथी कॉलेज लिस्‍ट एवं जानकारी BHMS college in Chhattisgarh All list homeopathy college in bilaspur, raipur 

See More 💬आर्युर्वेद कॉलेज लिस्‍ट छग cg ayurvedic college list ! BAMS college in Chhattisgarh 
 See More 💬नौकरी के लिए बेस्‍ट IGNOU कोर्स । 12 वीं के बाद
See More💬 स्‍टेनोग्राफर कोर्स प्राइवेट कॉलेेज ITI stenography course ! private college in chhattisgarh

See More💬प्राइवेट आईटीआई कॉलेज Private iti college in raipur chhattisgarh  
See More💬 ड्राप्‍टमेंन ट्रेड की जानकारी एवं कॉलेज छग में  ITI college cg ! iti Draughtsman (Civil) & Draughtsman (Mechanical) trade details! 

By Admin