Raipur bageshwar dham sri ram katha full detail (Dhirendra Krishna Shastri maharaj in raipur )

Dhirendra Krishna Shastri maharaj in raipur


बागेश्‍वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री महाराज की
राम कथा 17 जनवरी 2023 से रायपुर के गुढि़यारी क्षेत्र के दही हांडी मैदान में
प्रारंभ हो रहा है। शहर वासियों के लिए अत्‍यंत
 
ही हर्ष का विषय है। कार्यक्रम 17 से 25 जनवरी तक होगा। कथा दोपहर 1 से 4
बजे तक होगी। इसके साथ पूरी कार्यक्रम की सारणी भी घोषित कर दी गई है। कार्यक्रम
इसप्रकार से प्रस्‍तावित होगा-




  • कलश यात्रा- 16 जनवरी को निकलेगी।
  • वेदी पूजन व कथा शुरू-17 जनवरी
  •  मानस महिमा- 18 जनवरी
  • श्री राम जन्‍म और बाल लीला- 19 जनवरी
  • ताड़बा वध व धनुष भंग-20 जनवरी
  • श्री राम-जानकी विवाह- 21 जनवरी
  • वन गमन, चित्रकूट
    महिमा-
    22 जनवरी
  • भरत मिलाप-शबरी उद्धार- 23 जनवरी
  • श्री हनुमंत-सुग्रीव मिलन एवं बाली उद्धार-24 जनवरी
  • रावध वध, श्री
    राम राजतिलक एवं हवन पूर्णाहुति होगी-
    25 जनवरी।

उस प्रकार अधिक से अधिक श्रोताओं का आना निश्चित है। कथा
प्रतिदिन 1 बजे से 4 बजे तक दोपहर में प्रांरभ होगा।


Pandit Dhirendra Krishna Shastri’s Shri Ram Katha of Bageshwar Dham will start from Gudhiari Dahi Handi Ground on January 17.

By Admin