इंटरव्‍यू में पास होने के टोटके। interview mantra ! interview me pass hone ke upay

इन्‍टरव्‍यू में सफल होने का मन्‍त्र

मन्‍त्र

ओम ह्लीं वाग्‍वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि करि करि फट् स्‍वाहा।

इंटरव्‍यू में पास होने के टोटके। interview pass karne ke totke



जरूरी सामग्री

  • स्‍फटिक मणिमाला (108 मनकों की माला)। 
  • उपयुक्‍त समय– दिन का कोई भी समय। 
  • आसन– सफेद आसन। 
  • दिशा– पूर्व दिशा। 
  • जपसंख्‍या– 21 इक्‍कीस बार प्रतिदिन। 
  • अवधि– ग्‍यारह दिन।

विधि– यह प्रयोग स्‍फटिक मणिमाला पर किया जाता हैसामने पीला वस्‍त्र बिछाकर उस पर 108 मनकों की मन्‍त्रसिद्ध प्राण- प्रतिष्‍ठायुक्‍त स्‍फटिक मणिमाला रख दें और केसर से उसका पूजन करें। फिर सामने अगरबत्‍ती या दीपक लगा लें। यह दीपक शुद्ध घी का हो। फिर उपर्युक्त मन्‍त्र का 21 बार उच्‍चारण करें। इस प्रकार 11 दिन तक करने से वह माला” विजयमाला” में परिवर्तित हो जाती है। जब किसी इण्‍टरव्‍यू या साक्षात्‍कार में जाय तो उस माला को कपड़े के शर्ट अथवा कुर्तें के नीचे पहनकर जायऐसा करने पर उसे अवश्‍य ही साक्षात्‍कार या इण्‍टरव्‍यू में सफलता मिलेगी। 



Disclaimer-

इस पोस्‍ट में बताई गई जानकारी में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ धर्म ग्रंथों एवं इंटरनेट से ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

tags-interview me pass hone ke upay,interview pass karne ke totke

By Admin