Cg reservation news-आरक्षण के मूद्दे को लेकर जिलों का दौरा
करेगीं राज्‍यपाल अनुसूईया उइके-

छत्तीसगढ़ राज्‍य में इन दिनों आरक्षण के
मामले में विवाद हर रोज नया रूप ले रहा हैं।राज्‍य सरकार जल्‍द से जल्‍द आरक्षण नियम
में बदलाव करने की कोशिश में लगी है मगर विधानसभा में विधेयक तो पास हो गया है मगर
राज्‍यपाल के हस्‍ताक्षर के बिना विधेयक अंतिम रूप से कानून नहीं बन पा रहा है। इस
मामले पर राज्‍यपाल ने कहा है कि पहले आम जनता तक जाकर वह समस्‍याओं की जांच करेंगी
तथा संवैधानिक कार्यवाही करेंगी।

पढ़ें आगे की खबर विस्‍तार से-




आरक्षण को लेकर राजभवन और सरकार के बीच
शुरू हुआ टकराव लगातार नया रूप ले रहा है। अब राज्‍यपाल अनुसूईया उइके की नई घोषणा
में प्रदेश की राजनीति फिर गरमा गई है। राज्‍यपाल जल्‍द ही जिलों का दौरा कर समस्‍या
सुनने की तैयारी कररही हैं। इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने फिर राज्‍यपाल पर हमला बोला
है। उन्‍होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे व्‍यक्तियों को अपने अधिकार औरकर्तव्‍य
का ध्‍यान रखना चाहिए। उसका अतिक्रमण नहीं करना चाहिए।

मंत्रिमंडल आपको सलाह देने के लिए है। उनसे
पास कोई समस्‍या आती है
,
कोई जानकारी आती है तो उसे
उन्‍हें सरकार को सौंप देना चाहिए। वे जनता में जाकर सीधा काम नहीं करेंगी। उसको यहां
मनोनीत किया गया है
, वह निर्वाचित नहीं है। कार्यपालिका अलग है, विधायिका अलग है। न्‍यायपालिका का भी कार्यबंटा हुआ है।संविधान
के दायरे में रहरक सबको काम करना है। ये राष्‍ट्रपति की प्रतिनिधि के रूप में यहां
हैं। सीएम ने कहा कि कर्नाटक में अभी 61 % आरक्षण की बात सुनाई दे रही है।

खबर
स्‍त्रोत- दैनिक भास्‍कर

 

By Admin