Hero elecrtric dealership enquiry

हिरो इलेक्ट्रिक बाईक की डिलरसिप लेने की पूरी प्रोसेस

वर्तमान दौर काम्‍पटीशन
का दौर है और ऐसे में बेरोजगार युवाओं अथवा नये बिजनेश शुरूआत की मंशा रखने वाले
के लिए कौन सा काम बिलकुल सही है एवं जिसका भविश्‍य भी सुरक्षित रहें। ऐसा ही एक
बिजनेस जो कि भविश्‍य का सबसे बड़ी संभावनाएं लिए है। 

[online]Hero electric dealership/Hero electric bike dealership/hero electric scooter dealership
[online]Hero electric dealership/Hero electric bike dealership/hero electric scooter dealership
caption-https://heroelectric.in

दिनों दिन बढ़ते पेट्रोल के
दाम से आम नागरिक तंग हो चुका है। वह भी नये कम पैसे खर्च किये अच्‍छे साधन की
तलाश में लगा है। साथ ही साथ पर्यावरण की खस्‍ता हाल को सुधार में अपनी एक छोटी सी
पहल भी करना चाहता है । इन सब के लिए वर्तमान इलेक्ट्रिक वाहन सबसे अच्‍छा माध्‍यम
है। इससे किसी प्रकार का प्रदूषण भी नही हैं।



दोस्‍तों इस पोस्‍ट में hero electric dealership कैंसे लिया जाता है। यह विधि भारत के किसी भी राज्‍य में
लागू होता है।

    hero electric ही क्‍यों

    Hero brand के साथ इस कंपनी की पहचान बताने की जरूरत नहीं है। यह
    हिरो मोटोकार्प की ही एक अलग कंपनी है। जों कि इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल का कारोबार
    करती है।


    Hero Electric एक SA 8000 प्रमाणित संगठन हैhero electric bike  india के two व्‍हीलर उद्योग में सबसे ऊपर
    है। पिछले 10 वर्षौं से अधिक समय से भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए अग्रणी
    हैं।
    hero electric अपने उपभोक्ताओं को
    पारिस्थितिक 2-व्हीलर समाधान की पेशकश करने में विश्वास करते हैं
    , जो कि अन्य सभी से ऊपर, हमारे ग्राहकों को पैसे के
    लिए उत्कृष्ट मूल्य देता है।


    hero electric bike का प्रयास है कि देश को by जीरो पॉल्यूशन के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की
    एक बड़ी मार्केट के माध्यम से हरियाली प्रदान करें
    , जो नो एमिशन के मिशन द्वारा ही पूरी
    होगी।

     

    प्रत्येक उत्पाद का बारीकी से निरीक्षण किया जाता है, गुणवत्ता इंजीनियरों द्वारा
    कड़ाई से परीक्षण किया जाता है और ग्राहकों तक पहुंचने से पहले इसे 46 कड़े
    गुणवत्ता जांचों के माध्यम से रखा जाता है।

    • कंपनी लोकेशन -गुरूग्राम
    • कुल डिलर -900+
    • कस्‍टमर- 30000+
    • कवरेज -सम्‍पूर्ण भारत में

    hero electric dealership के प्रकार

    • राज्‍यस्‍तरीय dealership
    • जिला स्‍तरीय dealership
    • नगर/टाउन/शहर/सिटी dealership

     



    hero electric dealership & sub dealership

    हिरो
    इलेक्ट्रिक बाइक की डिलरसिप को दो तरह से लिया जा सकता है।

    1. डिलर‍सिप
    2. सब डिलरसिप ( यह डिलर के अन्‍तर्गत
      शामिल होता है। )

    hero electric dealership investment

    30 से 40 लाख
    रूपये
    तक इसके अंदर कंपनी कुछ डिपोजिट लेती है। शो-रूम बनाना एवं 20 से 30 गाड़ी
    की यूनिट शामिल रहेगी। (यह तीनों स्‍तरों पर लागू होगी)

    hero electric  sub-dealership investment

    sub-dealership के लिए वहां आस पास पहले से मौजूद dealer के अधीन शामिल होता है।
    इसके लिए
    dealer से आपसी
    बात  करके यह बिजनेस शुरू कीया जा सकता है।
    इसमें कंपनी से नही आपका संबंध
    dealer से ही होगा। आपको गाड़ी dealer से ही खरीदनी पडे़गी।

    इसके लिए मिनिमम रूपये से जैसे 10 गाड़ीयों से भी शुरू किया जा सकता है। इसके लिए गूगल पर hero electric showroom near me सर्च करके चेक कर सकते है।

    •  hero electric bike dealer contact number

    hero electric sell margin 

    वर्तमान में hero electric  कंपनी
    अपने प्रोडक्‍ट के प्रमोशन पर जोर दे रही है। एवं काफी अच्‍छी मार्जिन दी दे रही
    है।

    dealer के लिए यह 8-10 प्रतिशत तक हो सकती है।

    sub-dealer के लिए यह
    5से 6 प्रतिशत तक हो सकती है। डिलर के अनुसार ही तय किया जाएगा।

     

    hero electric bike dealership कैंसे लें।

    requirements-documents फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड, जी0एस0टी नंम्‍बर,दुकान की जमीनी
    कागजात या रेंट एग्रीमेंट

    areaविक्रय के लिए अच्‍छे लोकेशन वाले ऐरिया में जो गूगल मैप
    में आसानी से लोकेट हो सकें।
    , कम से कम 400 squear फिट में गोदाम
    एवं बाद में कुछ कर्मचारी को भी हायर करना जरूरी हे।



    hero electric scooter dealership full
    process

    hero electric bike dealership के लिए सबसे पहले गूगल में  https://heroelectric.in टाइप करना होगा
    । इसके बाद
    contect us में  click करने के बाद एक
    पेज ओपन होगा जिस पर
    form  को भर कर submit किया जा सकता
    है। एवं कुछ समय पर बाद आपसे वे स्‍वयं
    contect करेंगें।

    [online]Hero electric dealership/Hero electric bike dealership/hero electric scooter dealership
    [online]Hero electric dealership/Hero electric bike dealership/hero electric scooter dealership
    photo sources-https://heroelectric.in

    या फिर दूसरा तरीका company ke customer care ke number पर दिये समय पर
    फोन किया जा सकता है-

    186026622662 एवं bussiness enquiry number 01246830000 पर जानकारी प्राप्‍त
    किया जा सकता है।

    हालांकि वे जानकारी देकर आपको आपके राज्‍य
    के
    hero electric state sales executive से सम्‍पर्क करने
    को कहेंगे वही से आपकी सारी बातें शुरू होगी और आप अपने सारी जानकारी एंव प्रक्रिया
    वहां से पता कर सकेंगे।

    आपके शोरूम के लोकेशन के लिए कंपनी द्वारा
    जांच पड़ताल की जाएगी । उसके बाद ही
    approval मिल जाता है।

     village
    या छोट स्‍तर
    पर जैसे पंचायत स्‍तर आदि के लिए
    common
    choice center vle
    द्वारा भी रजिस्‍ट्रेशन किया जाता है । इसमें भी व्‍हीकल
    बेचने पर अच्‍छा कमीशन दिया जाता है।

    two
    wheelar bike
    deposit amont from csc

    1 लाख रूपये जमा
    करना होता है या उस पैसा का बाइक कंपनी से परचेस भी किया जा सकता है।


    gov support for hero electric 

    सरकार द्वारा hero electric bike खरीदने वाले ग्राहक
    के लिए
    subsidy दी देती है।
    यह
    subsidy की राशि अलग
    अलग राज्‍यों में अलग अलग हो सकती है। इसके ग्राहक का काफी बचत होता हे।

     
    hero
    electric scooter all models and price


    high speed

    • Nyx
    • Nyx HX (Dual Battery)
    • Optima HX (Dual Battery)
    • Optima HX (Single Batter
    • Photon

    low speed

    • Atria
    • Atria LX
    • Flash

     conclusion 

    यह जानकारी कैसी लगी इस पोस्‍ट
    में
    hero electric
    dealership/hero electric bike dealership/hero electric scooter dealership
    में बताई गई।



    Tags-hero electric scooter, hero electric scooter price, hero flash electric scooter, hero electric scooter price in india, hero electric scooter battery price, electric scooter hero, hero flash electric scooter price in india, hero flash electric scooter online booking

    By Admin