छत्तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल रायपुर  । Chhattisgarh madhyamik shiksha mandal raipur




chhattisgarh madhyamik shiksha mandal raipur offical website-https://cgbse.nic.in

छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद
छत्तीसगढ़ शासन विद्यालय शिक्षा विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ 10-5-/13/2001
रायपुर 20-7-2001के द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल का गठन किया गया ।

 

मण्डल का मुख्यालय प्रदेश की
राजधानी रायपुर में है चार संभागीय कार्यालय बिलासपुर
, सरगुजा, जगदलपुर, राजनांदगॉव
में स्थापित है
, संभागीय कार्यालय सरगुजा का
कार्यक्षेत्र सरगुजा
, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपूर
एवं जशपुर
, बिलासपुर संभागीय कार्यालय का
कार्यक्षेत्र बिलासपुर
, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़
एवं मुंगेली
, जगदलपुर संभागीय कार्यालय का
कार्यक्षेत्र जगदलपुर
, दंतेवाडा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, कोण्डांगॉव
एवं कांकेर तथा राजनांदगॉव संभागीय कार्यालय का कार्यक्षेत्र बालोद
, बेमेतरा, दुर्ग, कवर्धा
एवं राजनांदगॉव जिले में निर्धारित किये गये हैं। मण्डल ने वर्ष 2002 से स्वतंत्र
रूप से अपनी परीक्षाएं आयोजित की है
, मण्डल द्वारा
निम्नानुसार परीक्षाएं संचालित की जा रही है …
 

  •    हाईस्कूल (नियमित /स्वाध्यायी / व्यावसायिक) 
  •    हायर सेकेण्डरी (नियमित / स्वाध्यायी) 
  •    हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक (नियमित /
    स्वाध्यायी)
     
  •   डिप्लोमा इन एजुकेशन (नियमित / पत्राचार)
    द्विवर्षीय पाठ्यक्रम (हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण करने के पश्चात)
     
  •    डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (नियमित /
    पत्राचार) द्विवर्षीय पाठ्यक्रम (हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण करने के पश्चात)
     

CGBSE के मुख्य कार्य :-

  • हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी
    व्यावसायिक/ शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि प्रमाण पत्र परीक्षा एवं डी. एड. की
    परीक्षाओं का संचालन ।
     
  • छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के लिए
    प्रस्तावित पाठ्यक्रम संबंधी निर्देश और पाठ्य पुस्तकों के निर्माण हेतु शासन को
    सलाह देना ।
     
  • छत्तीसगढ़ में स्थित हाईस्कूल एवं हायर
    सेकेण्डरी स्कूलों की मान्यता ।
     
  • छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के स्तर को
    उच्च करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाना ।
     
  • विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के उत्साहवर्धन
    एवं प्रेरणा के लिये प्रयास करना ।
     
  • अन्य गतिविधियां । 

छात्रों का सम्मान :-

  • माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने उत्कृष्ट
    विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की परंपरा डाली है ।
  • इसके अंतर्गत 10वीं तथा 12वीं
    बोर्ड की परीक्षाओं में प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को
    सम्मानित किया जाता है ।

By Admin