Chhattisgarh Vyapam Full Registration Process | vyapamonline.cgstate.gov.in
Cg vyapam के द्वारा 2023 में कई प्रकार
की भर्तिया(Cg vyapam Vacancy 2023) आयोजित की जा रही है जिसके लिए अब बार बार फार्म भरना का झंझट खत्म
कर दिया गया है अब केवल एक अपनी जानकारी भरें और उस रजिस्ट्रेशन आई डी से अपनी पसंद
की एडमिशन एवं नौकरी की भर्तियों के लिए आसानी से आवेदन करें। इस पोस्ट में cgvypam
new registration Application Process बताया
जा रहा है। इस पढ़कर आसानी से रजिस्ट्रेशन
करें । किसी प्रकार की जानकारी के लिए हमें सुझाव अवस्य दें।
Cgpeb (Cgvyapam) छत्तीसगढ़
व्यावसायिक परीक्षा मण्डल २०२३ द्वारा निकट भविष्य में विभिन्न प्रवेश एवं
भर्ती परीक्षाएंआयोजित की जा रही है। यह देखा गया है कि आमतौर पर एक ही आवेदक कई
परीक्षाओं हेतु आवेदन करता हैं। प्रत्येक आवेदन में उन्हें अपनी व्यक्तिगत
जानकारी बार-बार भरनी पड़ती है। उम्मीदवार की सुविधा की दृष्टि से व्यापम ने
आवेदकों के प्रोफाइल पंजीकरण की व्यवस्था अपने Cg vyapam portal पर की
है। एक बार vyapam portal में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करने के बाद परीक्षा विशेष के लिए आवेदन करने
हेतु आवेदक को बार-बार व्यक्तिगत जानकारी नहीं भरनी होगी। यह जानकारी उनके
प्रोफाइल पंजीयन से स्वमेव आ जायेगी। इससे त्रुटि की संभावना कम होगी।
Candidates Should Keep In Mind That Now It Is Mandatory To Register A
Profile On The Vyapam Portal Before Filling The Application Form For The
Examinations Conducted By chhattisgarh Vyapam. Profile Registration Will Have To Be Done
Only Once And By Logging In To The Same Profile, The Candidate Will Be Able To
Fill The Application For The Examinations Organized By Vyapam. The Https://Vyapamonline.Cgstate.Gov.In/Online/
Of Vyapam’s Portal For Registration And The Vyapam Home Page Is
Https://Vyapamonline.Cgstate.Gov.In/.
छग व्यापम की Official Website HomePage
में जाकर क्लिक करें। या तो सीधे इस वेबसाइट पर जाकर
भी direct vyapam cg page में इंटर
हो पाऐंगे।https://vyapam.cgstate.gov.in
New registration/ Profile Registration For Cg Vyapam Full Process
Vyapam के होम
पेज में आने के बाद बाई ओर Profile Registration में जाकर क्ल्कि करें । जो कि नये पेज में ले जायेगा।
आप चाहे तो इस लिंक पर सीधे इंटर कर प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन पर जा सकते हैं।
https://vyapamonline.cgstate.gov.in/online/
इसके उपरांत आपको इस प्रकार का पेज शो होगा। जिसमें व्यापम द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में आवेदन पत्र भरने के पूर्व व्यापम में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है, अतः जो आवेदक पंजीकृत नहीं है वे पहले अपना पंजीयन करे । केवल पंजीकृत आवेदक ही व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे | की जानकारी होगी है। उसके नीचे new Registration ग्रीन बटन पर क्लिक करना होगा।
नोट- यदि आपने पहले ही अपना registration किया है तो नीचे वाले ऑप्शन में अपना Enter your Registrerd Mobile No करें। एवं उसके नीचे login with OTP or Login With Password चेक बॉक्स
में टिक करें फिर login बटन पर क्लिक करें।
- Candidate Enrolment Form open हो जाएगा। जिसमें mobile no Verification process पूरी की जाएगी। अभ्यर्थी आपना नया मोबाइल नम्बर जो पहले रजिस्ट्रेशन में
नहीं डाला गया हो। इंटर करें । उसके बाद अपना first
name, middle name, last name enter करें। अपने स्कूल की मार्कशीट के अनुसार
अपना नाम डाले। - उसके बाद get OTP
में क्लिक करें। - नीचे की ओर OTP
option enable हो जाएगा। आपके रजिस्ट्रेशन मोबाईल नम्बर पर otp आ जाएगा उसको इंटर करें और submit करें कुछ देर व्येट करें। अगला पेज ओपन हो जाएगा।
इस नये पेज में Candidate Enrollment Form ऑपन हो जाएगा। जिसमें पहले आपका मोबाइन नम्बर, पहला नाम मध्य नाम एंव अंत नाम शो होगा। उसके नीचे create
password एवं
Confirm Password इंटर करना होगा। आप अपने अनुसार
किसी प्रकार का पासवर्ड रख सकते जो कि आपको ध्यान में रहें।
- उसके नीचे Basic Information / मूलभूत जानकारी सही
सही भरें। - Candidate’s Name (उम्मीदवार का
नाम) * - Relative’s Type (रिश्तेदार का
प्रकार) * - Relative Name (रिश्तेदार का
नाम) * - Mother’s Name (माता का नाम) *
- Gender (लिंग) *
- Date of Birth (जन्म का दिनांक)
* - Domicile of Chhatisgarh (छत्तीसगढ़ के
निवासी) * - Family Yearly Income (पारिवारिक
वार्षिक आय) * - Person With Disabilities (क्या आप दिव्यांग
है?) *
Photo अपलोड करें । साथ ही हस्ताक्षर
भी अपलोड करें। साइट 40k
से 60 के तक होनी चाहिए।
अन्यथा फोटो अपलोड नहीं होंगे।
[Image Size allowed 40.0 – 60.0Kb
of type jpeg and png]/ छवि आकार की अनुमति 40.0 – 60.0 KB एवं प्रकार केवल jpeg,
png में
होनी चाहिए |
Other Information / अन्य जानकारी
- Nationality (नागरिकता) *
- Indian
- Category (वर्ग) *
- GENERAL
- District Domicile (स्थानीय जिला
निवासी) * - Marital Status (वैवाहिक स्थिति)
- Email ID (ईमेल)
- Present Address / वर्तमान पता
- House No (मकान नंबर)
- Street (स्ट्रीट)
- City/Village (शहर / गांव)
- State (राज्य)
- District (जिला) *
- Pincode (पिनकोड) *
Address Same as Present
Address होतो
बाक्स में टीक करें अन्यथा नीचे अपना वर्तमान पता इंटर करें।
अंत में Declaration / घोषणा के आप्शन में
जानकारी पढें और नीचे आकर I Agree में
टीक करें। एवं captcha भरें।
नीचे आकर submit बटन
पर क्लिक करें।
फाइनली
आपका रजिस्ट्रेशन फार्म सबमिट हो जाएगा। आपको Congratulations, your account has been successfully
created and kindly keep this Registration No शो होगा। और नीचे got to
user login page में जाकर अपनी पसंद
के पोस्ट जैसे श्रम निरीक्षक,
शिक्षक भर्ती, या प्रशिक्षण अधिकारी, या
सहायक पशु क्षेत्र अधिकारी का फार्म फील करें।
इसके
साथ print enrollment detail में
जाकर इस फार्म को प्रिंट कर संभाल कर रखें। vyapamonline