Cg Camp Portal सीजी कैम्‍प पोर्टल




क्‍या है सीजी कैम्‍प पोर्टल (cg camp
portal)
22 नवम्‍बर 2021 को शुरूआत किया गया है। छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने सीजी कैम्‍प
पोर्टल का शुरूआत किया है। सीजी कैम्‍प पोर्टल के माध्‍यम से छत्तीसगढ़ शासन की प्रमुख
योजनाएं एवं प्रोजेक्‍ट की निगरानी एवं मानिटरिंग का कार्य किया जाएगा।

सीजी कैम्‍प पोर्टल(cg camp
portal)
के माध्‍यम होने वाले कार्य-

सीजी कैम्‍प पोर्टल (cg camp
portal)
के अंतर्गत्‍ होने वाले योजनाएं
का वितरण-

  • गोधन
    न्‍याय योजना
  • मुख्‍यमंत्री हाट बाजार
  • क्लिनिक योजना
  • मुख्‍यमंत्री
    सुपोषण अभियान
  • सी जी ई डिस्ठ्रिक्‍ट
  • मुख्‍यमंत्री
    शहरी स्‍लम स्‍वास्‍थ्‍य योजना
    ,
  • नरवा
  • गरूवा
  • घुरवा
  • बाड़ी योजना की ऑनलाइन मानिटरिंग।
  • जिले के संचालित परियोजना के लिए प्रगति एवं क्रियान्‍वयन आंकलन आदि का मुल्‍यांकन किया जाएगा। 

सीजी कैम्‍प पोर्टल (cg camp
portal)
द्वारा समस्‍या का निकारण कैंसे
किया जाएगा। –

जिला
के अनुसार समस्‍या का निकारण किया जाएगा एवं ऑनलाइन उसे देखा जा सकता हैं।

सीजी कैम्‍प पोर्टल (cg camp portal) यह आम जनता को हाने वाली समस्‍या के लिए निराकरण किया जाएगा। इ सीजी कैम्‍प पोर्टल्‍ (cg camp portal) के द्वारा ऑनलाइन शिकायत जमा कर सकते हैं।

By Admin