दंतेवाड़ा बस्तर
फाइटर्स bastar fighters भर्ती–आवेदन तिथि,
परीक्षा दिनांक, सिलेबस।
Dantewada Bastar Fighter vacancy 2021
bastar fighter vacancy
2021 ! bastar fighter job
- पद का
नाम –बस्तर फाइटर आरक्षक(जी.डी.) - जिला का
नाम– दंतेवाड़ा छतीसगढ़ - फार्म
जमा करने का स्थल–कार्यालय पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा - फार्म
जमा का अंतिम दिनांक–12 नवम्बर 2021 तक सायं 5:30 बजे - परीक्षा का दिनांक–12 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
पदों की संख्या (Dantewada Bastar Fighter vacancy 2021)–
- अनारक्षित पद पर– 18,
- अपिवर्ग– 42,
- अनुसुचित जाति– 12,
- अनुसूचित जनजाति– 228
शैक्षणिक योग्यता (Dantewada Bastar Fighter vacancy 2021)–
बस्तर फाईटर bastar fighters के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।
जिसमें छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश राज्य स्थित
विद्यालय से 10वीं उत्तीर्ण
होना तथा
अनुसूचित
जनजाति के उम्मीदवार
5वीं कक्षा पास पात्र होंगे।
प्रदेश में नक्सल
पीडि़त
परिवार तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहा, शिविरों में निवासरतपरिवार से संबंधित सभी श्रेणी के उम्मीदवार
5वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर ही पात्र होंगे।
शारिरिक अहर्ताएं (Dantewada Bastar Fighter vacancy 2021)–
अभ्यर्थी के पास शारिरीक अहर्ताएं अन्तर्गत उंचाई 163 सेमी. या उससे अधिक (अनारक्षित वर्ग, अनुसूचित जाति, तथा अन्य पिछड़ा वर्ग पुरूष अभ्यार्थियों के लिए)उंचाई 150 सेमी या उससे अधिक(अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरूष अभ्यार्थियों के लिए) उंचाई 153 सेमी या उससे अधिक(अनारक्षित वर्ग, अनुसूचित जाति, तथा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला अभ्यर्थियों के लिए)उंचाई 148 सेमी या उससे अधिक होना चाहिए।
सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 5 सेमी सीना फुलाना अनिवार्य है) महिला अभ्यर्थी इस शारीरीक अहर्ता से मुक्त होंगे।
- अभ्यर्थी को शारीरिक रूप से दिव्यांग नहीं होना चाहिये, अभ्यर्थी में नॉक–नी, फ्लैट–फुट नहीं होना चाहिए।
- नॉक एवं फ्लैटफुट संबंधी अहर्तायें समस्त पदों के लिए अनिवार्य होगी साथ ही सभी अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय दृष्टि से योग्य होना चाहिये।
- अभ्यर्थी को आंखो से संबंधित कोई रोग नहीं होना चाहिए,(आंखों की दृष्टि बिना घर के एक आँख की 6/9 तथा दूसरी आंख की 6/12 से कम नहीं होना चाहिये), मुख्य रंगों का भेद करने में अभ्यर्थी को सक्षम होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया (Dantewada Bastar Fighter vacancy 2021)
style=”display:block”
data-ad-client=”ca-pub-4113676014861188″
data-ad-slot=”2870196339″
data-ad-format=”auto”
data-full-width-responsive=”true”>
- प्रतियोगी परीक्षा द्वारा चयन की प्रक्रिया निर्धारित की गई है।जिसके तहत् समस्त निर्धारित अर्हताओं की पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को प्रथम चरण के अंतर्गत चयन प्रक्रिया में भाग लेने की पात्रता होगी।अहर्ताओं को पूर्ण करने वाले आवेदकों का शारीरिक मापदंड नापजोख नियमानुसार किया जायेगा।शारीरिक नापजोख एवं प्रमाण पत्रों की जांच 22 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक संबंधित जिला मुख्यालय में किया जायेगा।सभी उम्मीदवारों को 22 नवम्बर से शारीरिक नापजोख एवं प्रमाण पत्रों की जांच हेतु परीक्षा स्थल पर प्रातः 06;30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है।
- शारीरिक नापजोख एवं प्रमाण पत्रों की जांच में योग्य पाये गये उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 22 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक भर्ती स्थल संबंधित जिला मुख्यालय में लिया जायेगा।शारीरिक दक्षता परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिये अनिवार्य है, जो 100 अंको का होगा, तृतीय लिंग वर्ग के अभ्यर्थी के प्रमाण पत्र में पुरुष उल्लेखित होने पर, पुरुष अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित मापदण्ड एवं महिला उल्लेखित होने पर, महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित मापदण्ड लागू होंगे।उपरोक्त सभी क्रियाकलापों हेतु अभ्यर्थियों को केवल एक ही अवसर प्रदान किया जायेगा तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित 100 अंकों में से 60 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग में अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
- अभ्यर्थियों को उपरोक्त समस्त क्रियाकलापो में भाग लेना अनिवार्य है। अपने प्रदर्शन मूल्यांकन से असंतुष्ट होने पर अभ्यर्थी द्वारा चयन समिति के समक्ष अपील की जा सकेगी जिसका तत्काल निराकरण किया जायेगा। इस संदर्भ में चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।
- बस्तर फाईटर्स आरक्षक पद हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम के आधार पर गुणागुण सूची प्रवर्गवार तैयार की जायेगी तथा इस लिस्ट में से केवल विज्ञापित पदों की संख्या के अधिकतम 15 गुना आवेदकों को लिखित परीक्षा में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा।
बस्तर फाईटर्स सिलेबस (Dantewada Bastar Fighter vacancy 2021)–
लिखित परीक्षा कुल 50 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि 02ः00 घण्टे की होगी इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित के प्रश्न पूछे जायेंगे, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। लिखित परीक्षा कार्यक्रम संबंधित जिला मुख्यालय में चयन समिति द्वारा 12 दिसम्बर2021 को प्रातः
10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी।