कई बार हम सोचते है कि इंटरनेट का असली मालिक कौन है एवं इंटरनेट पर कौन निगरानी करता है

हमें समान्‍यत- लगता है गूगल है पर यह गलत है। गूगल इसके अन्‍दर एक पार्ट ही है यह
समझने के लिए पोस्‍ट को समझने की कोशिश करें।

 

INTERNET सुचना से भरा
विशाल प्‍लेटफार्म है। किसी भी कंपनी या व्‍यकित के यह नियंत्रण में नहीं है। ऐसा
मैने क्‍यू कहा चलो देखते हैं-

इंटरनेट INTERNET का असली मालिक कौन हैं



 

INTERNET अनेक बड़े
छोटे
computer network
के आपस में जुड़ने से बनता है। अत: INTERNET पर अनेक संस्‍थानों,
निगमों, सरकारी उपक्रमों, शिक्षण संस्‍थाओं, व्‍यक्तिगत संस्‍थानों तथा विभिन्‍न
सेवा प्रदाताओं का थोड़ा थोड़ा अधिकार एवं स्‍वामित्‍व होता है।

 

INTERNET में गतिविधि‍यों
एवं कार्यप्रणाली की देखरेख करने तथा उनके अंतर्राष्‍ट्रीय मानक निर्धारित करने का
कार्य कुछ स्‍वैच्छिक अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍थाएं
, करती है। 

कुछ प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍थाएं हैं-

  • INTERNET RESERCH TASK FORCE(IRTF):-यह संस्‍थान भविष्‍य में INTERNET 
    की कार्यप्रणाली में सुधार हेतु अन्‍वेषण व खोज RESERCH
    को बढ़ावा देता है।

 

  • INTERNET ENGINEERING TASK FORCE( IETF)
    :- INTERNET मानकों का विकास करना व उनके उपयोग को प्रोत्‍साहित
    करना इस संस्‍थान का उद्येश्‍य है।

 

  • INTERNET ARCHITECTURE BOARD( IAB) :-यह संस्‍थान
    INTERNET सोसायटी ISOC द्वारा  निर्धारित नियमों के तहत INTERNET के लिए आवश्‍यक
    तकनीकी और इंजीनियरिंग विकास का कार्य करता है।

 

  • INTERNET SOCIETY (ISOC) :-यह एक गैर लाभकारी अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍थान है जिसका गठन 1992 में INTERNET  से संबंधित मानकों STANDARDS
    प्रोटोकॉल तथा नीतियों  POLICIES का विकास करने और लोगों
    को इस संबंध
    में शिक्षित बनाने के लिए किया गया।

 

  • DOMAIN NAME REGISTRARS:-कुछ गैर सरकारी संस्‍थाएं ICANN द्वारा निर्धारित
    मानकों के अनुसार इंटरनेट के प्रयोग के लिए डोमेन नाम
    DOMAIN NAME प्रदान करती हैं जिन्‍हें DOMAIN NAME REGISTRARS कहा
    जाता है। विभिन्‍न डोमने नाम प्रदान किया । डोमेन पर एक विशेष
     UNIQUE डोमेन नेम प्रदान किया
    जाए।
    DOMAIN NAME REGISTRARS का निर्धारण  ICANN या COUNTRY CODE TOP
    LEVEL DOMAIN (CCTLD) द्वारा किया जाता है।

 

  • INTERNET CORPORATION FOR ASIGNED
    NAME & NUMBER (ICANN)
    :-1998 में स्‍थापित यह संगठन इंटरनेट पर IP
    ADDRESS तथा DOMAIN NAME प्रदान करने तथा उसके
    मानकों के निर्धारण का कार्य करता है।

 

  • WORLD WIDE WEB CONSORTIUM (W3C) :-यह एक INTERNTIONAL संस्‍था है जो world  wide web के जनक TIM BERNERS LEE के
    नेतृत्‍व में काम करती है । इसका गठन 1994 में किया गया। यह संस्‍था वर्ल्‍ड वाइड
    वेब के प्रयोग के लिए मानकों का निर्धारण करती है।

 

 

अत: हमने जाना कि इंटरनेट INTERNET का असली
मालिक कोई एक नहीं है कई सारे व्‍यक्ति
, कंपनीयां है इसीलिए
तो इसे संजाल कहा जाता है। इसमें लगभग सभी अपने फायदा हेतु जुड़े हुए है केवल एक
यहां कुछ नहीं कर सकता है। तथा इस पोस्‍ट में इंटरनेट की निगरानी कौन करता है वह
भी हमने देखा।


इन्‍हें भी देखें 👉नये वायरस की जानकारी, लक्षण, स्थिति एवं लिस्‍ट 

इन्‍हें भी देखें 👉ब्‍लॉग क्‍या है ब्‍लॉग की बेसिक जानकारी

इन्‍हें भी देखें 👉फोटोकापी मशीन कार्य कैसे करता है। 

इन्‍हें भी देखें 👉गूगल के 10 शानदार प्‍लेटफार्म जिसे जरूर यूज करना चाहिए 

By Admin