यह WEB LOG का छोटा रूप BLOG है। BLOG की पूरी  प्रक्रिया BLOGGING कहलाती
है।

यह
WORLD WIDE WEB पर उपलब्‍ध SOCIAL
NETWORKING SITES
की तरह ही होता है।
BLOG को कोई व्‍यक्ति
या कोई
ORGANIZATION या कोई COMPANY द्वारा संचालित किया जाता है।

 

blog kya jhai besic jankari


 

इसमें
यूजर अपने लेखन
,
विचारों ,घटनाओं , जानकारी,
स्किल, कोई भी नॉलेज आदि एवं IMAGE, VIDEO,
कोई DOCUMENTS को उस  BLOG पेज पर सजा कर डालता
है। यह
ARTICAL या POST कहलाता है। यह
एक प्रकार की
ONLINE DIARY या कापी की तरह होती है।

 

style=”display:block”
data-ad-client=”ca-pub-4113676014861188″
data-ad-slot=”2075989413″
data-ad-format=”auto”
data-full-width-responsive=”true”>

 

BLOG में सामान्‍यत-
एक मुख्‍य पेज होता है। मगर समय के साथ इसमें अनेक वेरॉयटिज आ चुकी है।
BLOG
में वेब पेज उल्‍टे क्रम REVERSE CHRONOLOGICAL ORDER मे  व्‍यवस्थित रहते है, अर्थात सबसे नया BLOG सबसे पहले दिखाई देता है।

 

 

किसी
BLOG को पढ़ने वाला उसका फालोवर कहलाता है। BLOG को पढ़ने
वाला ब्‍लॉग में दिए गए विचार या विवरण पर अपनी राय दे सकता है।
FOLLOWERS की संख्‍या से किसी BLOG की लोकप्रियता का अंदाजा
लगया जासकता है।

 

 

BLOG को उपयोग तथा
विचार के आधार पर अनेक समूहों में बांटा जा सकता है। जैसे-

 

  • MICRO BLOG– छोटे
    विवरणों का
    BLOG

 

  • PERSONAL BLOGकिसी एक
    व्‍यक्ति द्वारा संचालित
    BLOG

 

  • CORPORATE BLOGकंपनियों
    द्वारा संचालित

 

  • REVERE BLOGकई यूजर
    के विशेष
    विषय पर जारी चर्चा  के दौरान तैयार ब्‍लॉग

 

  • ART BLOG
  • PHOTO BLOG
  • VIDEO BLO

 

WORLD WIDE WEB पर स्थित
सभी
BLOG के समूह को ब्‍लागोस्‍फीयर कहा जाता है। BLOG को
प्रकाशित करने के लिए
REALLY SIMPLE SYNDICATION
FORMATE
WORD PRESS SOFTWEAR
एवं फ्रि में BLOGGER से अपना
BLOG का प्रयोग कर
सकते है।

 

 

PERSONAL BLOGGING का प्रयोग
सर्वप्रथम
 JUSTIN HALLने 1994 में किया था
इसलिए उन्‍हें
FATHER OF PERSONAL BLOGGING कहते हैं।


इन्‍हें भी देखें 👉नये वायरस की जानकारी, लक्षण, स्थिति एवं लिस्‍ट 

इन्‍हें भी देखें 👉इंटरनेट का असली मालिक कौन

इन्‍हें भी देखें 👉फोटोकापी मशीन कार्य कैसे करता है। 

By Admin