Avni lekhara
biography hindi। अवनि लेखरा का जीवन परिचय
अवनि लेखरा ने हाल
ही चल रहे Tokyo paralympic 2021 में निशाने बाजी में महिलाओं के
श्रेणी में 10 मीटर हवाई रायफल के SH1 के फाइनल में Gold मेंडल जीता हैं। आपको बता दें कि 30
अगस्त 2021 को निशाने बाजी में यह कमाल कर दिखाया है अवनि लेखरा ने । यह बड़ी ही
गर्व की बात है भारत के लिए। अविन लेखरा ने 296.6 point हासिल कर यह कारनामा कर दिखाई हैं।
दोस्तो इस पोस्ट में अवनि लेखरा के जीवन परिचय (Avni
lekhara biography hindi) को बताया गया है Avni
lekhara की जन्म से लेकर
अब तक का सफर कैसा रहा आइए देखतें हैं।
story of avni lekhara । avni lekhara biography in hindi
अवनि लेखाड़ा का जन्म 8
नवम्बर 2001 को भारत के राजस्थान राज्य जयपुर में हुआ। वे भारतीय पैरालंपिक राइफल
शुटर हैं। अवनि लेखाड़ा paralympic 2020 में प्रथम गोल्ड मेडल जितने
वाली महिला बन गयी हैं। उनके माता पिता का नाम प्रवीण लेखाड़ा एवं श्वेता लेखाड़ा
हैं। 2012 को एक सड़क दुर्घटना में वे विकलांग हो गई थी। उनकी रीड़ की हड्डी टुट गई
थी। उनके कोच श्री चंदन सिंह ने उन्हें अच्छी गाडड किया एवं उन्हें मोटिवेट किया था।
Avni lekhara age, net worth, birth place, hight, weight, boyfriend
- अवनि लेखाड़ा का जन्म– 8 नवम्बर 2001
- अवनि लेखाड़ा रहने वाली हैं– जयपुर राजस्थान
- अवनि लेखाड़ा का उम्र avani lekhara age– 20 वर्ष
- अवनि लेखाड़ा प्रोफेसन- निशानेबाज ।
- अवनि लेखाड़ा का आदर्श- अभिनव बिन्द्रा भारतीय निशानेबाज।
- अवनि लेखाड़ा का वजन- 55 किलो
- अवनि लेखाड़ा का कद- 5फिट 2 इंच
avni lekhara winning price list-
- टोक्यों पैरालंपिक 2020 में गोल्ड
पदक जिता। - 2019 में दुबई में पैरा शूटिंग
विश्व कप में सिल्वर पदक जीता। - 2015 में नेशनल पैरालंपिक
शूटिंग चैंपियनशिप में ब्राउन्ज पदक जीता
देश के प्रधानमंत्री पीएम मेादी ने उन्हें देश का गौरव बढ़ाने के लिए twitter में ट्युट कर बधाई दिया वे लिखते हैं। –
style=”display:block”
data-ad-client=”ca-pub-4113676014861188″
data-ad-slot=”2870196339″
data-ad-format=”auto”
data-full-width-responsive=”true”>
Phenomenal performance
@AvaniLekhara! Congratulations on winning a hard-earned and well-deserved Gold,
made possible due to your industrious nature and passion towards shooting. This
is truly a special moment for Indian sports. Best wishes for your future
endeavours.
— Narendra Modi
(@narendramodi) August 30, 2021
- see more💬 कृष्ण जन्माष्टमी मंत्र एवं पूजा विधि