छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर । Chhattisgarh madhyamik shiksha mandal raipur
chhattisgarh madhyamik shiksha mandal raipur offical website-https://cgbse.nic.in
छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद
छत्तीसगढ़ शासन विद्यालय शिक्षा विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ 10-5-/13/2001
रायपुर 20-7-2001के द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल का गठन किया गया ।
मण्डल का मुख्यालय प्रदेश की
राजधानी रायपुर में है चार संभागीय कार्यालय बिलासपुर, सरगुजा, जगदलपुर, राजनांदगॉव
में स्थापित है, संभागीय कार्यालय सरगुजा का
कार्यक्षेत्र सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपूर
एवं जशपुर, बिलासपुर संभागीय कार्यालय का
कार्यक्षेत्र बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़
एवं मुंगेली, जगदलपुर संभागीय कार्यालय का
कार्यक्षेत्र जगदलपुर, दंतेवाडा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, कोण्डांगॉव
एवं कांकेर तथा राजनांदगॉव संभागीय कार्यालय का कार्यक्षेत्र बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कवर्धा
एवं राजनांदगॉव जिले में निर्धारित किये गये हैं। मण्डल ने वर्ष 2002 से स्वतंत्र
रूप से अपनी परीक्षाएं आयोजित की है, मण्डल द्वारा
निम्नानुसार परीक्षाएं संचालित की जा रही है …
- हाईस्कूल (नियमित /स्वाध्यायी / व्यावसायिक)
- हायर सेकेण्डरी (नियमित / स्वाध्यायी)
- हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक (नियमित /
स्वाध्यायी) - डिप्लोमा इन एजुकेशन (नियमित / पत्राचार)
द्विवर्षीय पाठ्यक्रम (हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण करने के पश्चात) - डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (नियमित /
पत्राचार) द्विवर्षीय पाठ्यक्रम (हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण करने के पश्चात)
CGBSE के मुख्य कार्य :-
- हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी
व्यावसायिक/ शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि प्रमाण पत्र परीक्षा एवं डी. एड. की
परीक्षाओं का संचालन । - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के लिए
प्रस्तावित पाठ्यक्रम संबंधी निर्देश और पाठ्य पुस्तकों के निर्माण हेतु शासन को
सलाह देना । - छत्तीसगढ़ में स्थित हाईस्कूल एवं हायर
सेकेण्डरी स्कूलों की मान्यता । - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के स्तर को
उच्च करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाना । - विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के उत्साहवर्धन
एवं प्रेरणा के लिये प्रयास करना । - अन्य गतिविधियां ।
छात्रों का सम्मान :-
- माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने उत्कृष्ट
विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की परंपरा डाली है । - इसके अंतर्गत 10वीं तथा 12वीं
बोर्ड की परीक्षाओं में प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को
सम्मानित किया जाता है ।